आमिर खान के ये डायलॉग्स आप कभी नहीं भूल सकते !

    आमिर खान के ये डायलॉग्स आप कभी नहीं भूल सकते !

    बॉलीवुड में यदि कोई ऐसे खान हैं जिनकी फैन फॉलोइंग उनकी स्टार पावर से ज़्यादा उनकी एक्टिंग पर फ़िदा होती है , तो वो हैं आमिर खान!

    14 मार्च 1965 को मोहम्मद आमिर हुसैन खान के नाम से जन्मे आमिर पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड की फिल्मों पर राज कर रहे हैं। 'होली' नामक एक छोटी फीचर फिल्म में एक नगण्य रोल करने के बाद आमिर खान ने जूही चावला के साथ 'क़यामत से क़यामत तक' में अपना पहला प्रभावी रोल किया जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया।  

    Source : rediff.com

    उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ' यादों की बरात' में  भी एक किरदार निभाया था और तब से लेकर अब तक उन्हें 4 नेशनल फिल्म अवार्ड, 7 फिल्मफेयर अवार्ड्स से नवाज़ा जा चुका है। यही नहीं , 2003 में उन्हें पद्म श्री  और 2010 में पद्म भूषण सम्मान भी दिए जा चुके हैं।  

    इनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ इनके दो बच्चे हैं - बेटा जुनैद और बेटी इरा।  उनसे तलाक होने के बात बच्चों की कस्टडी रीना के पास रही जहाँ आमिर ने किरण राव से 2011 में शादी की जिनके साथ उनका सरोगेसी के द्वारा एक बेटा 'आज़ाद राव खान' भी है।  


    उनकी फिल्मों की सबसे ख़ास बातों में से एक होती है उनके डायलॉग्स की क्वालिटी।   उनकी फिल्मों में उंनके कई डायलॉग्स ऐसे हैं जिन्होंने आज कल्ट स्टेटस पा रखा है। 

    आइये आपको रू ब रू कराते हैं कुछ उन्हीं यादगार डायलॉग्स से जिनके सहारे आमिर ने  हमारे दिलों में जगह बनायी:


    1.

    2.

    3.

    4.

    5.

    6.

    7.

    8.

    9.

    10.