9 Best Supporting Performances Of 2016 - 2016 में इन सितारों ने दी बॉलीवुड फिल्मों की 9 बेस्ट सपोर्टिंग परफॉरमेंसेस !

    9 Best Supporting Performances Of 2016 - 2016 में इन सितारों ने दी बॉलीवुड फिल्मों की 9 बेस्ट सपोर्टिंग परफॉरमेंसेस !

    अक्सर जब भी साल का अंत होता है तो हम सभी के पा वापस मुड़कर देखने और याद करने के लिए कुछ बेहतरीन फ़िल्में होती हैं। लेकिन 2016 ऐसा साल नहीं रहा है। जहाँ इस साल कई छोटी और बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुईं वहीं बहुत काम ही ऐसी थीं जो लोगों पर अपनी छाप छोड़ पायीं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि 2016 बॉलीवुड का बेस्ट दिखने में नाकाम रहा।

    लेकिन इन सबके बीच कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने बेहद कमाल की एक्टिंग कर हम सभी का दिल खुश किया। बल्कि सपोर्टिंग परफॉरमेंस के मामले में ये साल बेहतरीन रहा है। पुरानी कलाकार रत्न पाठक से लेकर नए आये जिम सरभ के साथ-साथ ऐसे कई एक्टर्स थे जिन्होंने हम सभी को ऐसी परफॉरमेंस दी जिसकी वजह से उन्हें इस साल पहचाना गया और स्पेशल मेंशन भी दिया गया।

    आइये आपको बताएं कौन थे वो एक्टर्स जिन्होंने इस साल दी अपनी बेस्ट सपोर्टिंग परफॉरमेंस -

    रत्ना पाठक शाह (सुनीता कपूर - कपूर एंड संस)

    एक बेहतरीन फॅमिली ड्रामा होने के साथ-साथ फिल्म 'कपूर एंड संस' उन चुनिंदा फिल्मों में से एक थी, जिसमें समलैंगिकता के मुद्दे को बेहद भावुकता से दर्शाया गया। जहाँ इस फिल्म में सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया वहीं रत्ना पाठक शाह ने अपने किरदार के साथ नयी पहचान बनाई। उन्होंने अपना गुस्सैल बीवी और भावुक माँ का किरदार बेहद अच्छी तरह से निभाया और एक ज़बरदस्त परफॉरमेंस दी।

    पूरब कोहली (इब्राहिम दुर्रानी - एयरलिफ्ट)

    फिल्म 'एयरलिफ्ट' का मकसद दर्शकों के दिल में राष्ट्र प्रेम कि भावना को जगाना था। जहाँ सभी को अक्षय कुमार कि परफॉरमेंस बेहद पसंद आई वहीं पूरब कोहली ने दर्शकों के दिल में अपने लिए अलग जगह बनाई। पूरब की परफॉरमेंस ने सभी दर्शकों को अपने साथ बांध कर रखा और फिल्म के अंत तक सभी ये आशा कर रहे थे कि उनका मिलन उनकी खोयी हुई पत्नी से दोबारा हो जाये।

    जिम सरभ (खलील - नीरजा)

    फिल्म 'नीरजा' से कई ख़ुलासे हुए। ना सिर्फ दर्शकों को ये पता चला कि सोनम कपूर अच्छी एक्टिंग कर सकती हैं बल्कि इससे जिम को भी एक ख़ास पहचान मिली। फिल्म में हाईजैकर का किरदार जिम ने इतनी खूबसूरती से निभाया था कि उनकी एक-एक बात को सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये थे। जिम की परफॉरमेंस इतनी कमाल थी कि फिल्म के रिलीज़ होने के बाद उन्हें मार डालने की धमकियाँ भी मिलीं।

    क्रांति प्रकाश झा (संतोष लाल - एमएस धोनी - दि अनटोल्ड स्टोरी)

    इस साल अगर किसी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार किया गया है तो वो है एमएस धोनी - दि अनटोल्ड स्टोरी। इनमें चाहे धोनी कि अनटोल्ड स्टोरी के बारे में बताया गया हो या ना बताया गया हो लेकिन इस फिल्म की वजह से हमें धोनी के बचपन के दोस्त संतोष लाल के बारे ज़रूर पता चला। संतोष ने ही धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट मारना सिखाया था और क्रांति प्रकाश कि बेहतरीन परफॉरमेंस ने हमें संतोष जैसा दोस्त पाने के ख्वाब दिखा दिए।

    सुहेल नय्यर (जस्सी-उड़ता पंजाब)

    बहुत से कहेंगे कि दिलजीत दोसांझ कि तारीफ की जानी चाहिए लेकिन हमारा मानना है कि वे लीड एक्टर्स में से एक थे। लेकिन दूसरी तरफ सुहेल नय्यर, जो कि टॉमी के बिल्कुल वफ़ादार दोस्त नहीं थे, ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया। वे उतने ही गबरू थे जितने कि टॉमी। फिल्म कि इतनी सारी अच्छी परफॉरमेंस के बावजूद भी सुहेल अपनी पहचान बनाने में सफल रहे।

    ऐश्वर्या राय बच्चन (सबा - ऐ दिल है मुश्किल)

    जो भी लोग फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' गये वे यह बात जानकार ज़्यादा खुश नहीं थे कि ऐश्वर्या का फिल्म में सिर्फ सुप्पोर्तिंग रोल में हैं। चाहे उनका रोल फिल्म में छोटा-सा ही था लेकिन ऐश्वर्या ने हर बार स्क्रीन पर आकर अपने जलवे दिखाए और लोगों को अपना दीवाना बना लिया। बेहद खूबसूरत दिख रही ऐश्वर्या के मुँह से जितनी बार भी उर्दू के अल्फ़ाज़ निकले उतनी बार हमें उनसे और ज़्यादा प्यार होता गया।

    सुरवीन चावला (बिजली - पार्च्ड)

    सुरवीन चावला ने कई बार अपने एक्टिंग टैलेंट को साबित किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्ट्रेस किती और अब उन्होंने बॉलीवुड के स्ट्रोंग फीमेल टैलेंट्स के रूप में अपनी जगह बनाई है। इर फिल्म 'पार्च्ड' में अपने बिजली के किरदार के साथ तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। जहाँ इस फिल्म ने दुनिया में हलचल मचाई वहीं सुरवीन ने क्रिटिक्स और जनता से खूब तारीफ़ें बटोरी। 

    कीर्ति कुलकर्णी (फलक अली - पिंक)

    फिल्म 'पिंक' में आपसी सहमती जैसे अनकहे मुद्दे को दिखाया गया, जिसका इंतज़ार लगभग सभी लोग कर रहे थे। तीनों लड़कियों को बेहद शक्तिशाली और जोशीला दिखाया गया था। जहाँ एक्ट्रेस तपसी पन्नू ने अपनी परफॉरमेंस से लोगों के दिल जीते वहीं कीर्ति को अनदेखा करना भी काफी मुश्किल था। ख़ासकर फिल्म के उस ससेने में जहाँ कीर्ति कोर्ट में बोलते-बोलते रो पड़ती हैं। 

    यशस्विनी दायमा (जैकी - डियर ज़िंदगी)

    फिल्म 'डियर ज़िंदगी' 2016 में बॉलीवुड द्वारा दिए प्यारे तोहफ़ों में से एक है। इस फिल्म ने मेंटल हेल्थ के मुद्दे पर बात शुरू की और उसे टैबू से आगे बढ़कर सोचने और समझाने के लिए लोगों को मजबूर किया। फिल्म में अलिया कि एक्टिंग के लिए काफी सराहना हुई लेकिन इसके साथ ही इस फिल्म ने हमें उनकी क्यूट और बबली दोस्त जैकी से भी मिलवाया। जैकी ने हर कदम पर काएरा का साथ दिया और हमें हमारे क्यूट दोस्त कि याद दिलायी।