90s की ये 6 पॉपुलर एक्ट्रेसज़ करने जा रही हैं बॉलीवुड में वापसी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
हर फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस को अलग-अलग मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्हें पक्षपात का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें मेल एक्टर्स से कम पैसे मिलते हैं, मीडिया में उन्हें कम इज़्ज़त दी जाती है और उन्हें ढंग के रोल नहीं दिए जाते। एक्टर्स के पास ज़िन्दगीभर अपने मन मुताबिक़ काम करने का मौका मिलता है लेकिन एक्ट्रेसेज़ के साथ ऐसा नहीं होता। इसीलिए एक समय मशहूर रही एक्टेस हम कम उम्र में रिटायर होते या फ़िल्मों के बिज़नस से दूर जाते हुए देखते हैं।
लेकिन जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि कई तरह से बॉलीवुड और बाकि इंडस्ट्रीज़ का नवजागरण हो रहा है। अब ज़्यादा गहराई और असल ज़िन्दगी से जुड़ी फ़िल्में बनती हैं। और इसका एक हिस्सा ये है कि अब अनुभवी एक्टेसेज़ को बेहतर रोल्स दिए जाने लगे हैं। और इसी के चलते 90s की ये 6 अभिनेत्रियाँ करने जा रही हैं बॉलीवुड में वापसी -
मनीषा कोइराला
90s की मशहूर अभिनत्रियों में से एक मनीषा बहुत समय पहले स्पॉटलाइट से दूर चली गयीं थी। लेकिन अब वे राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित संजय दत्त की बायोपिक के ज़रिये वापस आ रही हैं। इस फिल्म में मनीषा नरगिस का किरदार निभाएँगी।

काजोल
फिल्म 'दिलवाले' के बाद अब काजोल और फ़िल्में करने के लिए तैयार हैं, जिनमें से एक आनंद गाँधी की अगली फिल्म शिप ऑफ़ थिसस।

रानी मुखर्जी
2014 में अपनी फिल्म 'मर्दानी' से धमाल मचाया था लेकिन उसके बाद ऐसा लगा कि रानी ने अपने फ़िल्मी करियर को दरकिनार कर दिया है। लेकिन ये बात तब गलत साबित हो गयी जब रानी ने बॉलीवुड में वापसी कन्फर्म की। रानी यश राज फिल्म्स की अगली फिल्म 'हिचकी' में बतौर लीड नज़र आएँगी।

करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की एक और अनुभवी एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने बेहतरीन काम से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। इस बार करिश्मा वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वाँ 2' में सलमान खान के साथ कैमियो करने जा रही हैं।

प्रीति ज़िंटा
एक्ट्रेस से क्रिकेट टीम की मालकिन बनी प्रीति जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करेंगी। अरशद वारसी और सनी देओल के साथ उनकी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' इस ही साल रिलीज़ होगी।

श्रीदेवी
श्रीदेवी ने 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से वापसी की थी, लेकिन वे वहीं नहीं रुकीं। श्री अब फिल्म 'मॉम' और 'मिस्टर इंडिया 2' की तैयारी में लगी हुई हैं।

- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें