जब बॉलीवुड के सितारों का खुद ही की फ़िल्मों से हुआ क्लैश !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
''मैं अपने अलावा किसी से मुक़ाबला नहीं करता!''
जब भी किसी सितारे से बॉक्स-ऑफिस कम्पटीशन के बारे में पूछा जाता है तो यही जवाब देता है। हालाँकि जब भी बॉक्स-ऑफिस पर किसी प्रतियोगी से आती है तब ये साड़ी बातें ना जाने कहा चली जाती हैं। ख़ैर, जहाँ एक्टर्स इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी दो हम फ़िल्मों की रिलीज़ के बीच स्पेस हो वहीं कभी-कभी ऐसा नही पाता।
क्या आपको पता है कि 2005 में दिवाली पर रिलीज़ होने वाली तीन फ़िल्मों में से दो फ़िल्में एक ही डायरेक्टर ने बनाई थीं? जी हाँ, अक्षय कुमार की फिल्म 'गरम मसाला' और सलमान खान की फिल्म 'क्यों की' को एक ही डायरेक्टर, प्रियदर्शन ने बनाया था और ये दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं। जहाँ एक डायरेक्टर के अपनी खुद की फिल्म के साथ क्लैश होने का किस्सा थोड़ा दुर्लभ है वहीं हमने ढूँढने की कोशिश की कि क्या किसी एक्टर का खुद ही की फिल्म से कभी क्लैश हुआ है या नहीं?
जो हमें मिला उससे ये पता चला कि सिर्फ़ इतिहास में आई एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी खुद ही की फ़िल्मों में क्लैशज़ हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में रिलीज़ हुई दो फ़िल्मों में तापसी पन्नू ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई है और ये फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हुई हैं।
आइये आपको बताये कौन हैं वो एक्टर्स जो एक ही दिन में टकराये खुद की फ़िल्मों से -
ऋचा चड्ढा
दास देव और 3 स्टोरीज़ (16 फरवरी 2018)
ऋचा अपनी दोनों फिल्मों दास देव और 3 स्टोरीज़ के साथ 16 फरवरी को खुद से ही क्लैश करेंगी!

तापसी पन्नू
'द ग़ाज़ी अटैक' और 'रनिंग शादी' (17 फरवरी 2017)
जहाँ इन्हें अपनी आने अली फिल्म 'नाम शबाना' के ट्रेलर के लिए सराहना मिल रही है, वहीं तापसी की दो फ़िल्में एक साथ, एक ही दिन पर रिलीज़ हो गयी हैं। जहाँ फिल्म 'द ग़ाज़ी अटैक' इंडियन नेवी पर बनने वाली पहली फिल्म है वहीं रनिंग शादी एक हल्की-फुल्की ड्रामा फिल्म है।

नरेंद्र झा
क़ाबिल और रईस (25 जनवरी 2017)
इस साल के सबसे बड़े क्लैशज़ में से एक 'रईस' और 'क़ाबिल' के क्लेश में जो बात कॉमन थी वो थे नरेंद्र झा। इन्होंने जहाँ काबिल में एक निर्दयी पुलिस अफसर का किरदार निभाया वहीं रईस में मुम्बई के गैंस्टर के रूप में नज़र आये।

सुनील शेट्टी
फिर हेरा फेरी और चुप चुप के (9 जून 2006)
बॉलीवुड के सबसे मज़ेदार शुक्रवार में से एक था 2006 का ये शुक्रवार जब दो कॉमेडी से भरी हुई फ़िल्में एक साथ रिलीज़ हुई थीं। इस दिन जहाँ फिल्म 'चुप चुप के' और 'फिर हेरा फेरी' का सामना हुआ वहीं इनकी कास्ट भी अधिकतर समान ही थी। जिनमें से एक थे सुनील शेट्टी जो दोनों फिल्मों में अहम भूमिका में थे।

परेश रावल
फिर हेरा फेरी और चुप चुप के (9 जून 2006)
एक तरफ डायरेक्टर परिदर्शन इनके बिना अपनी कोएमडी फील को देख नहीं सकते थे तो वहीं दूसरी तरफ इनकी आइकॉनिक फिल्म का सीक्वल था। तो परेश रावल कैसे इन दोनों फ़िल्मों में काम ना करते? तो हुई यूँ कि परेश रावल ने दोनों फ़िल्मों में बेहतरीन काम किया और दर्शकों का दिल खुश कर दिया।

राजपाल यादव
फिर हेरा फेरी और चुप चुप के (9 जून 2006)
एक और बार एक ही एक्टर दो फिल्मों में एक साथ ! जहाँ राजपाल समझते हैं कि 'चुप चुप के' में उनकी परफॉरमेंस बेहतरीन थी, वहीं फिल्म 'हेरा फेरी' में भी उन्होंने कमाल किया था। अच्छी कॉमेडी फिल्म की कल्पना राजपाल यादव के बिना करना सभी के लिए मुश्किल है।

रिमी सेन
गरम मसाला और क्यों की (दिवाली 2005)
साल 2005 की दिवाली बहुत ख़ास थी क्योंकि उस दिन फिल्म 'गरम मसाला', 'क्यों की' और 'शादी न. 1' एक साथ रिलीज़ हुई थीं। किस्मत से रिमी सेन इन दोनों फिल्मों का हिस्सा थीं। डायरेक्टर प्रियदर्शन द्वारा निर्मित फिल्म 'गरम मसाला' में रिमी के अक्षय के साथ थी और 'क्यों की' में सलमान के साथ।

संजय दत्त
ऑल द बेस्ट और ब्लू (दिवाली 2009)
एक और दिवाली जिस पर तीन फ़िल्में साथ में रिलीज़ हुई थीं। संजय दत्त इन दोनों फ़िल्मों में थे और अपनी दोनों बड़ी फ़िल्मों में बीच क्लैश के रोकने में वो कुछ नहीं कर पाए। जहाँ एक एक्शन थ्रिलर थी वहीं दूसरी रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म थी।

प्रीति ज़िंटा
दिल चाहता है और ये रास्ते हैं प्यार के (10 अगस्त 2001)
सोचने वाली बात है कि प्रीति इस क्लैश के बारे में क्या सोचती होंगी? जहाँ वे एक ऐसी फिल्म का हिस्सा थीं, जिसने भारतीय सिनेमा को नयी पहचान दि वहीं दूसरी ऐसी फिल्म है, जो शायद उन्हें खुद भी याद नहीं होगी। 10 अगस्त 2001 को प्रीति को फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' में आमिर के साथ और दूसरी फिल्म में अजय देवगन और माधुरी के साथ देखा गया था।

राजकुमार राव
राब्ता और बहन होगी तेरी (9 जून 2017)
इस साल इस लिस्ट में एक्टर राजकुमार राव ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है। पुनर्जन्म की कहानी बताती फिल्म 'राब्ता' में जहाँ राजकुमार ने एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका में कैमियो किया तो वहीं फिल्म 'बहन होगी तेरी' में वे श्रुति हासन के साथ मुख्य किरदार में थे। ये दोंनो फिल्म 9 जून को बॉक्स-ऑफिस पर टकराई हैं।

कभी-कभी आपके पास खुद से लड़ने के अलावा कोई चारा नहीं होता !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें