बॉलीवुड के इन आने वाले कैमियोज़ का हमें बेसब्री से इंतज़ार है!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
आजकल डायरेक्टर्स अपनी हर फिल्म में किसी ना किसी स्टार का केमियो रखते हैं। जहाँ कुछ स्टार्स के कैमियो का इस्तेमाल फिल्म को पैसा वसूल बनाने के लिए किया जाता है तो वहीं कई ऐसे डायरेक्टर्स भी हैं जो सिनेमा को और बेहतर बनाने के लिए ऐसा करते हैं। ये ट्रेंड बॉलीवुड में ज़्यादा-से-ज़्यादा लोकप्रिय हो रहा है। पिछले साल ही हमने अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख़ खान तक को बड़ी फ़िल्मों में कैमियोज़ करते और लोगों का दिल चुराते देखा।
आइये आपको बताये इस साल आने वाले कैमियोज़ के बारे में, जिनका हमें बेसब्री से इंतज़ार है -
शाहरुख़ खान (ट्यूबलाइट)

ख़बरों के मुताबिक़, शाहरुख़ खान, सलमान खान और डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में जादूगर की भूमिका निभाते दिखेंगे।
अक्षय कुमार (नाम शबाना)

फिल्म 'बेबी' के सीक्वल 'नाम शबाना' में अक्षय कुमार कैमियो करेंगे।
अनुष्का शर्मा (संजय दत्त की बायोपिक)

ख़बरों की माने तो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार भी फिर रणबीर कपूर के साथ काम करती दिखाई देंगी। खबर है कि अनुष्का संजय दत्त की बायोपिक में उनकी तीसरी पत्नी मान्यता किरदार निभा सकती हैं।
रणबीर कपूर (इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म)

इम्तियाज़ अली की आने वाली फिल्म में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा साथ काम कर रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर कैमियो करते दिखेंगे।
आमिर खान (सीक्रेट सुपरस्टार)

इस फिल्म में दंगल एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम लीड रोल में हैं। इसमें आमिर का एक्सटेंडेड कैमियो है।
दीपिका पादुकोण (राब्ता)

डायरेक्टर दिनेश विजान की फिल्म 'राब्ता' में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन लीड रोल में हैं। ख़बरों के मुताबिक दीपिका इस फिल्म में आइटम नंबर करती नज़र आएँगी।
सलमान खान (जुड़वाँ)

सलमान खान डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वाँ' के सीक्वल में कैमियो करते नज़र आएँगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें