बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लॉन्च किये हैं अपने खुद के ऐप्स !

    बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लॉन्च किये हैं अपने खुद के ऐप्स !

    आज के समय में बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने अपने फैन्स से जुड़े रहने के काफी अलग और तकनीकी तरीके खोज निकाले हैं। जहाँ हॉलीवुड के स्टार्स के पास अपने खुद के ऐप्स और इमोजी सिलेक्शन है वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स भी दूर नहीं हैं। सलमान खान, अली भट्ट और सनी लियॉनी जैसे कई एक्टर्स डिजिटल दुनिया में कदम रख चुके हैं और अपने फैन्स से मात्र एक कदम की दूरी पर हैं।

    आइये आपको बताएं किन सितारों के पास हैं अपने खुद के ऐप्स -

    आलिया भट्ट

    भारत में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी सितारे को मोबाइल गेम का हिस्सा बनने का मौका मिला हो। जी हाँ, आलिया एक लाइव मोबाइल गेम का किरदार हैं। इस गेम में आलिया का किरदार अपने बेस्ट फ्रेंड को फ़िल्मी करियर में आगे बढ़ने में मदद करता है। इसके अलावा प्लेयर इसमें लड़की या लड़के को चुन सकते हैं और इस गेम को हिंदी में भी कहल सकते हैं। इसके अलावा इस गेम में कई अलग-अलग एक्टिविटीज़ जैसे डांसिंग, डिज़ाइनर कपड़े पहना, टॉप फोटोग्राफर्स से फोटोशूट करना, इंटरव्यू देना और बहुत कुछ शामिल है। इस गेम को गूगल प्ले पर 4.4 स्टार्स मिले हैं।

    दिशा पटानी

    दिशा के ऐप का नाम दिशा पटानी ऑफिशियल ऐप है और ये उन्हें उनके फैन्स के साथ जोड़ने के लिए बना है। ये ऐप इस साल मार्च में लॉन्च हुआ था और दिशा इसपर कांटेस्ट चलाती हैं। इस ऐप में लाइव ब्रॉडकास्ट, इवेंट टिकट्स, बिल्ट-इन प्लेलिस्ट जैसे काफी फीचर्स हैं, जिसने दिशा के फैन्स उनसे जुड़ सकते हैं।

    सलमान खान

    अपने 51वें जन्मदिन पर सलमान ने बीइंग इन टच नामक ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप के ज़रिये फैन्स सलमान की ज़िन्दगी में झाँक सकते हैं, जैसे उनका वर्कआउट रूटीन और उनका फेवरेट खाना आदि। इसके अलावा इस ऐप में जॉब्स का ऑप्शन है, जिसके ज़रिये आप बीइंग ह्यूमन का हिस्सा बन सकते उसमें सलमान का साथ दे सकते हैं। ऐप में रजिस्टर होने वाले लोगों को ऐप में फीचर होने वाले ब्रैंड्स से डिस्काउंट भी मिलता है। इस ऐप को गूगल प्ले पर 4.9 स्टार्स मिले हैं।

    सोनम कपूर

    अप्रैल 2016 में अपना ऑफिशियल ऐप लॉन्च करने के बाद सोनम भारत की पहली सेलिब्रिटी बन गयीं, जिनकी खुद की इमोटिकॉन रेंज है। इस ऐप में लाइव स्ट्रीम का फीचर है, जिससे यूजर्स सोनम के साथ चैट कर सकते हैं। फैशन और स्टाइल टिप्स के साथ-साथ इस ऐप में सोनम का फिटनेस और नुट्रिशन रूटीन भी है। इस ऐप को गूगल प्ले पर 4.6 स्टार्स मिले हैं।

    सनी लियॉनी

    पिछले साल नवंबर में सनी ने अपना ऐप लॉन्च किया था। सनी के इस ऑफिशियल ऐप के ज़रिये फैन्स उनसे सीधे बात कर सकते हैं और मिल भी सकते हैं। यूजर्स कांटेस्ट में भाग लेकर सनी के इवेंट के टिकट्स जीत सकते हैं और उनसे मिल सकते हैं। इसके अलावा उनके एक चैट ऐप में उनके खुद के इमोटिकॉन भी उपलब्ध हैं। इस ऐप को गूगल प्ले पर 4.6 स्टार्स मिले हैं।

    रेमो डीसूज़ा

    फ़िल्मकार और कोरियोग्राफर रेमो डीसूज़ा ने इस साल जनवरी में अपना ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में कांटेस्ट होते हैं, जिनमें आप भाग ले सकते हैं और जितने वाले को इनाम में रेमो और उनके क्रू से डांस सीखने और रेमो से विडियो चैट करने का मौका, उनकी फिल्म में काम करने का मौका और बहुत कुछ मिल सकता है। इसके अलावा इस ऐप पर रेमो के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स की लाइव अपडेट्स आपको मिलती है।

    पूनम पांडे

    भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर टॉपलेस होने की बात करके मशहूर हुई पूनम पांडे ने अपना ऐप लॉन्च किया था, जो उन्हीं की तरह बोल्ड था। हालाँकि इसके बोल्ड कंटेंट के चलते गूगल ने इस ऐप को बैन कर दिया था। फिर भी एंड्राइड यूजर्स इस ऐप को पूनम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।