ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    बॉलीवुड ग्लैमर की दुनिया है और इसके कई रूप हैं। हम बॉलीवुड के कई रूपों को जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की एक डार्क साइड भी है। डिप्रेशन से लेकिन टूटे हुए रिश्तों तक और क्रिमिनल रिकार्ड्स से लेकर ड्रग अब्यूज़ तक इस बड़ी इंडस्ट्री ने ये सब देखा है। यहाँ तक कि इंडस्ट्री के बहुत से बड़े नामों ने हमें इस मामले में चौंकाया है। बॉलीवुड में ड्रग एडिक्शन की कहानी बहुत हैं और इसलिए आज हम आपको ये कहानियाँ बताने जा रहे हैं -

    प्रतीक बब्बर 

    फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में खुलासा किया कि वे ड्रग एडिक्शन के शिकार थे। उन्होंने बताया कि मेरी जिंदगी में एक समय था, जिसके बारे में लोग नहीं जानते। इतने सालों तक लोगों ने, मेरे फैन्स ने मुझे एक अच्छे एक्टर के रूप में देखा और एक खुश इन्सान के रूप में देखा। लेकिन ऐसा असल में नहीं था। मैं खुश नहीं था, मैं खुद को अच्छा महसूस नहीं करता था और मैं बुरी तरह से एडिक्शन का शिकार था। ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी समस्या थी। उन्होंने ये भी बताया कि वे अभी भी बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं और भविष्य में अपने ड्रग एडिक्शन के बारे में किताब भी लिखने के बारे में भी सोच रहे हैं। 

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    संजय दत्त

    संजय शायद इंडस्ट्री के इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने अपने ड्रग एडिक्शन के बारे में खुल कर बात की है। संजय ड्रग अब्यूज़ के लिए 1992 में पाँच महीने के लिए जेल गए थे। उनके मुताबिक उनके इस एडिक्शन के चक्कर में उन्होंने मौत को पास देखा था। उन्होंने सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि किसी ने मुझे एक बार ड्रग्स ट्राय करने को कहा। मैंने उसे ट्राय फिर ये आदत मेरे साथ 9 साल तक रही। हेरोइन से लेकर कोकेन तक मैंने सब कुछ ट्राय किया है। मैंने ड्रग्स सूँघे भी हैं और पिल्स भी ली हैं। मेरा इलाज शुरू होने से पहले मैंने इंजेक्शन भी लिए थे। संजय यूएस के एक रिहैब में डिटॉक्सिफिकैशन के लिए रहे थे।

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    परवीन बाबी

    इन्होंने अपने लव अफेयर्स और ड्रग्स के बारे में खुलकर बात की है। बताया जाता है कि वे अपनी ड्रग अब्यूज़ और शराबी की पहचान से लड़ रही थीं। उनके अफेयर्स की चर्चा काफी रही। बॉलीवुड के कई नामी लोगों जैसे महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी डेन्ज़ोंगपा के साथ उनका नाम जोड़ा गया और इस वजह से वे कई विवादों में भी फँसी। उनकी मौत के समय वे अकेली थीं और उनकी मौत का कारण ड्रग ओवरडोज़ था।

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    फरदीन खान

    इन्हें टीवी पर देखे काफी समय बीत गया है। फरदीन को 2001 में कोकेन ख़रीदते हुए पकड़ा गया था। उन्हें कस्टडी में रखा गया था और इसके बाद उन्हें रिहैब भेज दिया गया था।

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    सुज़ैन खान

    इनका नाम ड्रग एडिक्शन की लिस्ट में होना बेहद चौक देने वाली बात है। तथाकथित रूप से सुज़ैन एक समय ड्रग्स का इस्तेमाल करती थीं। खबरों के मुताबिक उनकी ड्रग्स लेने की आदत को पेज 3 पार्टीज़ में कई बार देखा जा चुका है। माना ये भी जाता है कि उनकी ड्रग्स की आदत ही रितिक रोशन से उनके अलग होने की बड़ी वजह है।

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    गौरी खान

    देश के सबसे बड़े सितारे शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी भी ड्रग की चपेट में आ चुकी हैं। उन्हें बर्लिन एयरपोर्ट पर मेरुआना (ड्रग्स) रखने की वजह से रोका गया था। बाद में जब उन्होंने बताया कि वो ड्रग्स उनके खुद के इस्तेमाल के लिए हैं तब उन्हें वहाँ से जाने दिया गया।

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    मनीषा कोइराला

    90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक मनीषा की ज़िंदगी की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। जब उनका स्टारडम उनके सर चढ़कर बोलने लगा तो सबसे पहले उन्हें शराब की लत लगी और बाद की। कहा ये भी जाता है कि ड्रग्स की वजह से ही उन्हें सरवाइवल कैंसर हुआ था। फ़िलहाल वे ड्रग्स से बहुत दूर रहती हैं।

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    रणबीर कपूर

    रणबीर ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि यूएस के फिल्म स्कूल में पढ़ाई करते समय उन्होंने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था। यहाँ तक कि फिल्म 'रॉक्स्टार' में अपने किरदार को निभाने के लिए भी उन्होंने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था।

    ये 7 बॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं ड्रग एडिक्शन के शिकार !

    बॉलीवुड की डार्क साइड सच में लोगों के लिए आँखें खोल देने वाली है।