मिलिए हमारे हिंदी सिनेमा के सुपरहीरोज़ से !
बॉलीवुड में सभी तरह की फ़िल्में बनती हैं और आजकल बॉलीवुड की फ़िल्में और बेहतर होती जा रही हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड आजकल हॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रहा है।
सुपरहीरोज़ ने हमेशा की लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और लोगों को अपना दीवाना बनाया है। जब भी कोई सुपरहीरो मूवी बनती है उसका सुपर-डुपर हिट होना पक्का होता है। जहाँ हॉलीवुड के सुपरमैन और बैटमैन लोगों के दिलों पर राज करते हैं वहीं बॉलीवुड ने भी अपने सुपरहीरोज़ को इस जंग में उतार दिया है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के सबसे फेमस सुपरहीरोज़ के बारे में !
शक्तिमान - हमारे देश का सबसे पहला और सबसे ज़्यादा लोकप्रिय सुपरहीरो है शक्तिमान। पूरे देश में ऐसा कोई नहीं है जो शक्तिमान का फैन ना हो। बचपन में गलती करने पर शक्तिमान को सॉरी बोलना हम सब की आदत थी और शक्तिमान ने ही हमें अच्छी आदतें भी सिखाई हैं। आज के बच्चों को शायद नहीं पता लेकिन शक्तिमान से बेस्ट सुपरहीरो भारतियों के लिए कोई और हो ही नहीं सकता।
क्रिश - क्रिश के आने के बाद भारत को अपना एक नया सुपरहीरो मिला और क्रिश ने दर्शकों से खूब प्यार बटोरा। क्रिश किसी स्पाइडरमैन या सुपरमैन की कॉपी नहीं है, बल्कि वो हमारा खुदका हीरो है जो हमारे लिए इन सभी से बेहतर है। इस फिल्म से क्रिटिक को खुश किया ऋतिक को हम सभी ने एक सुपरहीरो के रूप में अपनाया। इसीलिए इस फिल्म का सीक्वल बना और क्रिश एक बार फिर सिनेमाघरों में आया।
अजूबा - अमिताभ बच्चन को हीरो के रूप में देखना कौन नहीं चाहता? फिल्म 'अजूबा' में अमिताभ बच्चन ने सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी और इस सिल्वर मास्क में तो वो कमाल ही लग रहे हैं। लेकिन ये सुपरहीरो सभी को अच्छा नहीं लगा था।
द्रोणा - जब अमिताभ सुपरहीरो बन सकते हैं तो अभिषेक कैसे पीछे रहते? हालाँकि पिता की ही तरह अभिषेक भी दर्शकों को खुश नहीं कर पाए। चलो कम से कम इन्होंने कोशिश तो की !
देसी सुपरमैन - जी हाँ, हॉलीवुड के सुपरमैन से बराबरी करने के लिए बॉलीवुड ने देसी सुपरमैन को दर्शकों से रूबरू करवाया था और बिलकुल मत पूछियेगा कि ये कैसा था क्योंकि हम बता नहीं पाएँगे। हालाँकि इस फिल्म को थोड़ा क्रेडिट देना बनता है क्योंकि किसी भी सुपरहीरो को भारतीय सिनेमा में लेकर आनेवाली ये पहली फिल्म थी। पुनीत हिसार ने इस फिल्म में अजीब से सुपरमैन की भूमिका निभाई थी।
मिस्टर इंडिया - बेस्ट सुपरहीरो मूवी में मिस्टर इंडिया भी है। अनिल कपूर ने इस फिल्म से सबका दिल खुश कर दिया था और हम सभी उस घड़ी को पाना चाहते थे। देसीमार्टिनी खुश हुआ।
G.One - शाहरुख़ खान को कौन सुपरहीरो के रूप में नहीं देखना चाहता? शाहरुख़ ने अपने सुपरहीरो अवतार के साथ दर्शकों को काफी खुश किया। वो बेस्ट हीरो तो नहीं थे लेकिन कम भी नहीं थे।
फ़्लाईंग जट्ट - छोटे बच्चों के लिए ये फिल्म बहुत अच्छी थी, लेकिन बड़ों के लिए ये फिल्म किसी तबाही से कम नहीं थी। टाइगर श्रॉफ जितना बेकार सुपरहीरो हमने पहले कहीं नहीं देखा। जी हाँ, पुनीत से भी खराब !