इस साल आईपीएल सीज़न में बॉलीवुड कुछ इस तरह दिखाएगा अपने रंग !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
इस साल आईपीएल का 10वां सीज़न शुरू हो चुका है और इसके इसके लिए बॉलीवुड ने तैयारी कर ली है। बॉलीवुड और आईपीएल का रिश्ते हमेशा से ही गहरा रहा है। आईपीएल के शुरूआती दिनों में बॉलीवुड की रिलीज़ होने वाली फिल्मों को बहुत खतरा हुआ करता था। बॉलीवुड के बिज़नेस को आईपीएल की वजह से बड़े झटके सहना पड़े हैं।
हालाँकि इस साल आईपीएल कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के लिए कोई खतरा लेकर नहीं आया है। 21 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। जैसे - विद्या बालन की बेग़म जान, सोनाक्षी सिन्हा की नूर, बाहुबली 2, आयुष्मान और परिणीति की मेरी प्यारी बिंदु, इरफ़ान खान की हिंदी मीडियम और अर्जुन और श्रद्धा कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड।

असल में पिछले 3 साल में (2014-2016) आईपीएल के दौरान लगभग 15 से 20 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, जिनमें से 2 स्टेट्स, हीरोपंती, पीकू, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, निल बटे सन्नाटा आदि सहित कई फ़िल्में हिट रही थी। हालाँकि इस बार केवल 10 फ़िल्में ही रिलीज़ हो रही हैं।
फिल्म हीरोपंती के निर्देशक शब्बीर खान का मानना है कि अब बॉलीवुड की फिल्मों का आईपीएल के सीज़न में रिलीज़ होना इतना मायने नहीं रखता। शुरुआत में बॉलीवुड फिल्मों को इसकी वजह से कुछ हद तक नुकसान हुआ है लेकिन अब ऐसा नहीं है। मेरा मानना है कि अगर एक फिल्म अच्छी है तो इस बात से फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे आईपीएल रिलीज़ हो रही है या नहीं। लोग हमेशा मनोरंजन का ज़रिया ढूँढ़ते हैं और जितनी ज़्यादा चीज़ें उन्हें उपलब्ध हो उतना अच्छा है।
व्यापर विशेषज्ञ तरन आदर्श का भी कुछ ऐसा ही विचार है कि शुरुआत में बॉलीवुड ने जो कुछ सहा वो अब नहीं सहना पड़ेगा। बॉलीवुड और क्रिकेट एक साथ रह सकते हैं। व्यापर तभी खराब होता है जब कोई बड़ा मैच हो। लेकिन प्रतियोगता के चक्कर में कभी भी बड़े परदे और फिल्मों का जादू फ़ीका नहीं पड़ता।

अगर पिछले कुछ समय से देखें तो से डरने की कोई खासी ज़रूरत नहीं पड़ी है। साल 2012 में आईपीएल के दौरान कई बड़ी फ़िल्में जैसे विक्की डोनर, इश्कबाज़, हाउसफुल 2 और जन्नत 2 रिलीज़ हुई थीं और इन्होने बॉक्स-ऑफिस तहलका मचाया था।
इस बार आईपीएल के दौरान फ़िल्में कितनी कमाई करती हैं ये देखना दिलचस्प होगा। आप कौन-सी फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं?
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें