ये हैं बॉलीवुड की 15 ऐसी फिल्में जहाँ एक्ट्रेसेज़ ने चुराया दर्शकों का दिल !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड पिछले कुछ दशकों से बड़े बदलाव से गुजर रहा है। लेकिन अब भी ये फिल्म के मेल एक्टर के लिए जानी जाती है। जब की आज के दौर में फीमेल एक्ट्रेस किसी भी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं हैं। वो एक्टिंग के माध्यम से अपनी कला को सही तरीके से प्रदर्शित कर रही हैं, लेकिन कमाई के मामले में वो आज भी मेल एक्टर से पीछे हैं।
आइये आपको बताते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जो फिल्म के हीरो पर भी पड़ी भारी !
- 1/15
दीपिका पादुकोण-कॉकटेल
इस फिल्म दीपिका के करियर के लिए बड़ी फिल्म साबित हुई, इस फिल्म के जरिये इन्हें एक अलग पहचान मिली !
- 2/15
काजोल-गुप्त
इस फिल्म में काजोल के नेगेटिव किरदार ने दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया !
- 3/15
प्रियंका चोपड़ा-बर्फी
इस फिल्म में प्रियंका की मासूमियत रणबीर पर भारी पड़ी थी !
- 4/15
कोंकणा सेन शर्मा-लक बाई चांस
इस फिल्म में इन्होनें साबित कर दिया था कि ये एक मंझी हुई अदाकारा हैं !
- 5/15
करीना कपूर-जब वी मेट
इस फिल्म में करीना के किरदार गीत ने सब का दिल जीत लिया था !
- 6/15
हर्शाली मल्होत्रा-बजरंगी भाईजान
इस फिल्म में सलमान खान जैसे सुपरस्टार पर ये नन्हीं सी एक्ट्रेस भारी पड़ी थी !
- 7/15
भूमि पेडनेकर-दम लगा कर हईशा
ये अनोखी कहानी थी और भूमि ने अपनी पहली ही परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था !
- 8/15
विद्या बालन-परिणीता
ये फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म थी इस फिल्म से विद्या ने अपना डेब्यू किया था,
- 9/15
विद्या बालन - इश्किया
नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार होने के बाद भी इस फिल्म के लिए विद्या ने खूब तारीफे बटोरी थीं !
- 10/15
आलिया भट्ट-उड़ता पंजाब
आलिया ने इस इस फिल्म से साबित कर दिया था कि वो किसी से कम नहीं है !
- 11/15
तब्बू-फितूर
90 के दशक की इस हीरोइन ने इस फिल्म में आज की हीरोइन को फेल कर दिया था !
- 12/15
परिणीति चोपड़ा-हंसी तो फंसी
इस फिल्म में परिणीति ने कमाल कर दिया था !
- 13/15
कोंकणा सेन शर्मा-वेक अप सिड
कोंकणा ने फिल्म में बेहतरीन काम किया था !
- 14/15
करिश्मा कपूर-रोज़ा
इस फिल्म की सफलता का श्रेय करिश्मा को जाता है !
- 15/15
अनुष्का शर्मा- ऐ दिल है मुश्किल
इस फिल्म में अनुष्का रणबीर पर भी भारी थी !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें