जॉनी लीवर के ये 7 दमदार रोल बताते हैं कि यही हैं कॉमेडी के असली किंग !

    जॉनी लीवर के ये 7 दमदार रोल बताते हैं कि यही हैं कॉमेडी के असली किंग !

    यूँ तो हमारी हिंदी फिल्मों में एक से बढ़ कर एक कलाकार हैं। बहुत से कॉमेडियन भी हैं। लेकिन जो जादू जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी से किया है वो अब तक कोई भी एक्टर नहीं कर पाया है। सिर्फ सांतवी पास जॉनी ने मुंबई के धारावाही से निकल कर बॉलीवुड में अपनी के अलग पहचान बनाई है। 14 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश में जन्मे जॉनी बचपन से ही फिल्मों के शौक़ीन थे। वो अक्सर फ़िल्मी गानों पर डांस और एक्टर्स की मिमिक्री किया करते थे जिसके लिए उन्हने खूब डांट पड़ती थी। लेकिन पिता की डांट के बाद भी इन्होने अपने कदम रोके नहीं और आज ये कॉमेडी के किंग कहे जाते हैं।

    आइये एक नज़र डालते हैं इनके बेस्ट रोल पर-

    बाजीगर-नौकर

    वैसे तो ये पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके थे, लेकिन इन्हें फिल्म ‘बाजीगर’ से एक अलग पहचान मिली। फिल्म ‘बाजीगर’ में ये काजोल के घर के नौकर बने होते हैं जिसे भूलने की बीमारी होती है। इनके इसी बीमारी ने बॉलीवुड को एक नया कॉमेडियन दिया। जॉनी के इस किरदार को इतना पसंद किया गया कि इसके बाद कई फिल्मों में उन्हें इसी तरह के रोल मिले जिससे उन्हें बॉलीवुड में स्थापित होने में मदद मिली।

    करण अर्जुन –दोस्त

    फिल्म करण अर्जुन में ये शाहरुख़ खान के दोस्त के रोल में नज़र आये थे। इस फिल्म में अपनी मस्ती और अजीब आवाज से लोगो को खूब हंसाया। आपको इस फिल्म का वो सीन तो याद होगा जब ये मुंशी जे के साथ मिलकर राणा जी को महाभारत के करण अर्जुन की कहानी सुनाते हैं।

    खिलाडी-अन्ना

    अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडी में ये बहुत कम समय के लिए दिखे थे, लेकिन जितनी देर के लिए भी नज़र आये उस रोल में छा गये। इस फिल्म में इनके 7 बच्चों को इंट्रोड्यूस करने का तरीका आज भी दिमाग में ताज़ा है।

    दीवाना मस्ताना-दोस्त

    इस फिल्म में जॉनी अनिल कपूर के दोस्त गफ्फूर के किरदार में नज़र आये थे। वो एक ऐसे दोस्त बने थे जो अपने दोस्त का साथ हर अच्छे और बुरे काम में देता है। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था

    दुल्हे राजा –मैनेजर

    वैसे तो गोविंदा के साथ इन्होंने बहुत सी फिल्में की हैं। लेकिन दुल्हे रजा में इन दोनों कॉमेडियन का अंदाज़ निराला था। इस फिल्म में वो सेठ जी यानी कादर खान के होटल के मैनेजर बने हुए थे, जो सेठ जी के दुशमन गोविंदा का साथ देते देखे जाते हैं। इस फिल्म में बेस्ट कॉमिक रोल के लिए उन्हें लगातार दूसरी बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा गया था। 

    राजा हिन्दुस्तानी-दोस्त बलवंत सिंह

    ये फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी।फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में थी। इतने बड़े सितारों के बीच जॉनी लीवर ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी की एक अलग छाप छोड़ी थी, जिसे आज भी हम नहीं भूले हैं।

    बादशाह-दोस्त

    फिल्म बादशाह में जॉनी लीवर शाहरुख़ खान के दोस्त बने थे। जो एक जासूसी एजेंसी चलते हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ की आँखों का ओपरेशन वाला सीन आज भी याद है। जब जॉनी सीन में शाहरुख़ को एक बकरे और एक उल्लू की आंखे लगा देते हैं। 

    ये इनके बेहतरीन किरदार हैं जो आज भी हमें हंसा देते हैं !