ढिशूम का झटका लगेगा ज़ोर से , देख ही आइये !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: prernapratham.singh (एडिटोरियल टीम)
जॉन अब्राहम और वरुण धवन साथ आ रहे हैं ,एक एक्शन पैक्ड ड्रामा के साथ 'ढिशूम' में।
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की फिल्मों का हाल अजीब सा हो रखा है। हॉलीवुड की फिल्में बेहतर कर रही हैं और पिछले हफ्ते कबाली ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए। सुल्तान की रिलीज़ के बाद से ही किसी बॉलीवुड फिल्म ने बेहद अच्छा नहीं किया है।
लेकिन इस हफ्ते यह सूरत बदल सकती है !

हम दे रहे हैं आपको 5 वजहें जिनके कारण आप देख सकते हैं ढिशूम इस हफ्ते :
क्रिकेट को लेकर फिक्सिंग और अपहरण का एक नया डोज़

अब हम ये नहीं कह रहे कि यह क्रिकेट पर बेस्ड फिल्म है और उसे बेहतरीन तरीके से दिखाएगी , लेकिन जितनी चीज़ें ट्रेलर में हमने देखी हैं, इस टॉपिक को नया तड़का दिया गया है।
अक्षय खन्ना आ रहे हैं स्क्रीन पर वापिस

एक खुशखबरी यह भी है कि इस फिल्म में काफी समय बाद अक्षय खन्ना वापिस दिखेंगे। उनका किरदार ग्रे शेड लिए हुए दिख रहा है और उनका यह रूप देखना अपने आप में एक नया अनुभव होगा।
एक्शन का पावर पैक्ड डोज़

जनाब फिल्म में जॉन अब्राहम हों , तो यह माना जा सकता है कि यदि एक्शन सीन्स होंगे तो बेहतरीन ही होंगे। जो कुछ ट्रेलर में देखने को मिला है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का एक्शन बहुत ही अच्छा और प्रभावी होगा।
ह्यूमर और हंसी का तालमेल भी होगा इस फिल्म में

डेविड धवन के बेटे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके दुसरे बेटे मुख्य भूमिका में हैं। अब जब ऐसी तिकड़ी साथ हो , तो ह्यूमर का बेहतरीन होना लाज़िमी है। फिल्म में ह्यूमर अच्छा ईस्टर का होगा और यह लोगों को हँसा पाने में भी कामयाब होगी।

अक्षय कुमार दिखेंगे अपने बिलकुल ही 'हटके' अंदाज़ में। ऐसा रूप न कभी देखा न सुना ! इसी के लिए ही फिल्म, देख ली जानी चाहिए अगर कोई और वजह न मिले तो !

- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें