दमदार कहानी के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का ट्रेलर हुआ रिलीज़ !

    दमदार कहानी के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का ट्रेलर हुआ रिलीज़ !

    फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। जैसा की फरहान अपनी हर फिल्म में कुछ न कुछ नया करते हैं, इस फिल्म में भी उन्होंने नया करने की कोशिश की है। ट्रेलर के अनुसार ये फिल्म किशन नाम के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो सिंगर बनना चाहता है, और उसकी यहीं चाहत उसे जेल की सराखों के पीछे ले आती है।

    ट्रेलर देख कर दिलचस्प और सस्पेंस से भरा लग रहा है। खून के इल्जाम में जेल गए फरहान जेल में रह कर ही एक बैंड तैयार करते हैं। इसमें उनका साथ एक्ट्रेस डायना पेंटी देती हैं, जो इस फिल्म में एक समाज सेविका बनी है।

    इस फिल्म में डायना के अलावा दीपक डोबरियाल, रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। तो वहीं भोजपुरी गायक और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कलाकारों ने कैमियों भी किया है। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है और पूरे ट्रेलर में ये कैदी बैंड बना कर जेल से भागने की कोशिश करते दिखाए गए हैं।

    ट्रेलर में कुछ सीन समझ से बाहर है, जिन्हें देख कर आप भी कंफ्यूज हो सकते हैं। फरहान अख्तर रॉक ऑन के फ्लॉप हो जाने के बाद ये नए तरह की फिल्म ले कर आ रहे हैं।

    फिल्म को रणजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले डी-डे, पटियाला हाउस और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। ट्रेलर दिलचस्प है, अब देखना होगा फिल्म भी इतनी इंटरेस्टिंग होगी या नहीं। फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज़ होइ है।

    देखिये ट्रेलर -