टीवी के ये एक्टर्स एक महीने में कमाते हैं बॉलीवुड के सितारों से ज़्यादा पैसा !

    टीवी के ये एक्टर्स एक महीने में कमाते हैं बॉलीवुड के सितारों से ज़्यादा पैसा !

    वो समय बीत गया जब टीवी की दुनिया को छोटा पर्दा कहा जाता था। आज टीवी की दुनिया बहुत बड़ी हो गयी है और बॉलवुड को बराबरी की टक्कर दे रही है। एक शो के बजट से लेकर स्टार्स की सैलरी तक बॉलीवुड के बराबर हो गया है। इस बात पर काफी चर्चा हो चुकी है कि टीवी के सितारे जितने पैसा माँगते है उसे पाने लायक है या नहीं। लेकिन सच बात तो ये हैं कि टीवी के सितारे बेहद इंटेस वातावरण में काम करते हैं। कभी महीनों तो कभी दशकों तक वे एक ही किरदार को निभाते हैं।

    हम हमेशा एक ही जैसे चलने वाले डेली सोप को कोसते हैं लेकिन किसी ना किसी बहाने हम इन शोज़ को देखते भी हैं। इन शोज़ को बनाने और घण्टों तक एक ही एक्सप्रेशन देने में जो बी=मेहनत लगती है उसका अंदाज़ा लगाना दर्शकों के लिए थोड़ा मुश्किल है। और इस मेहनत का फल इन एक्टर्स को अपनी सैलरी से मिलता है। आइये आपको बताएँ टीवी के उन स्टार्स के बारे में जो महीनेभर में बॉलीवुड के सितारों से ज़्यादा पैसा कमा लेते हैं।

    राम कपूर - एक एपिसोड के 1.25 लाख रुपये

    शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के स्टार राम कपूर दर्शकों के साथ-साथ एकता कपूर के भी फेवरेट हैं। हाल ही में, हमने उन्हें फील 'बार बार देखो' में कैटरीना के फनी पिता के रूप में देखा था लेकिन जब भी वे टीवी में काम करते हैं उनकी डिमांड 1.25 लाख रुपये होती है। राम केवल 15 दिनों तक शूटिंग करते हैं और बाकि का सारा वक़्त अपनी फ़िल्मों और अपने परिवार को देते हैं।

    मोहित रैना 

    क्या आपने कभी इतने हैंडसम भगवन शिव देखें हैं? हमने भी नहीं देखें थे। आज जहाँ मोहित लड़कियों के बीच अपनी बॉडी और किलर लुक्स की वजह से बेहद पॉपुलर हो गए हैं वहीं उन्हें अभी भी शो 'देवों के देव - महादेव' में शिव के किरदार के लिए ही जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने अशोक के किरदार को निभाने के लिए एक एपिसोड के 1 लाख रुपये लिए थे।

    शिवाजी सथम 

    हमारे देश के सबसे चर्चित किरदार एसीपी प्रद्युमन की भूमिका को निभाने और दया से हर केस का पता लगवाने के लिए शिवाजी कुल 1 लाख रुपये लेते हैं। और वो शिवाजी ही हैं, जिनकी वजह से शो 'सीआईडी' पिछले 18 सालों से चल रहा है।

    रोनित रॉय

    रोनित उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने अपना काम बॉलीवुड और टीवी के बीच आसानी से बांटा हुआ है। एकता कपूर के फेवरेट माने जाने वाले रोनित दिन का 1.25 लाख रुपया कमाते हैं। इसके साथ-साथ उनकी भी राम की ही तरह 15 दिन काम करने की पॉलिसी है।

    करण पटेल

    'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला भी लंबी रेस के घोड़े हैं और एक दिन का 1 लाख -1.25 लाख रुपया कमाते हैं। 

    हिना खान

    सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना एक एपिसोड के 1 लाख से लेकर 1.25 लाख रुपये लेती है।

    दिव्यांका त्रिपाठी

    स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' से इशी मां के नाम से पॉपुलर हुई दिव्यांका आज घर घर में फेमस हैं। दिव्यांका एक एपिसोड के 80,000 से लेकर 1 लाख रुपये लेती हैं।

    द्रष्टि धामी

    द्रष्टि शो 'मधुबाला' में नज़र आई। इसके अलावा उन्होंने अर्जुन बिजलानी के साथ 'परदेश में है मेरा दिल' में नज़र आई थी। दृष्टि एक एपिसोड के 60,000 रुपये लेती हैं।

    अंकिता लोखंडे

    अंकिता लोखंडे टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आई थी से काफ़ी पॉपुलर हुई थी। ये शो सुपरहिट था और अंकिता एक एपिसोड के लिए 90,000 से लेकर1.50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। अंकिता बहुत जल्द कंगना रनौत के साथ फ़िल्म 'मणिकर्णिका' में नज़र आयेंगी।

    साक्षी तंवर'

    कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियलों से पॉपुलर टीवी फेस बनी साक्षी 'दंगल' जैसी फ़िल्मों में आमिर खान के साथ नज़र आई। साक्षी एक एपिसोड के 80,000 रुपये लेती हैं।