करण जौहर ने वीडियो के द्वारा देश से माँगी माफ़ी !

    करण जौहर ने वीडियो के द्वारा देश से माँगी माफ़ी !

    मंगलवार को डायरेक्टर करण जौहर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी फिल्म ''ऐ दिल है मुश्किल'' पर चले रहे विवाद पर बात करते हुए एक वीडियो रिलीज़ किया। इस वीडियो में करण ने अपने सच्चा देशभक्त होने की बात कही और साथ-ही-साथ यह भी कहा कि वे पाकिस्तान के किसी भी टैलेंट के साथ काम नहीं करेंगे। फिल्म ''ऐ दिल है मुश्किल'' का कई लोगों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध किये जाने के बाद इसका रिलीज़ होना मुश्किल लग रहा है। हाल ही में सिनेमा ओनर्स एसोसिएशन ने फिल्म का विरोध ये कहकर किया कि अगर उन्होंने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को रिलीज़ किया तो लोग फिल्म के विरोध में सिनेमाघरों पर प्रदर्शन करेंगे और उन्हें नुकसान पहुँचाएँगे। इस मामले के चलते करण जौहर ने मुम्बई के जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस से भी मुलाकात की थी। 

    करण का ये वीडियो 2 मिनट का है। इस वीडियो में करण ने फिल्म के विषय में अपना पहलू रखा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन हालात की वजह से करण कितने परेशान हैं। उन्होंने बताया कि क्यों वे इतने दिनों से इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें बेहद दुःख हुआ जब कुछ लोगों ने उन्हें देशद्रोही कहा। उन्होंने कहा ''मेरे लिए मेरा देश पहले आता है और मेरे लिये इससे बढ़कर और कुछ भी नहीं है। मेरा हमेशा ख्याल रहा है कि देश भक्ति को फ़ैलाने का सबसे अच्छा तरीका प्यार बांटना है और अपनी फिल्मों के ज़रिये मैं यही करने की कोशिश करता हूँ।

    इस मामले पर सवाल ये उठता है कि करण को अपने देशभक्त होने का प्रमाण देने की ज़रूरत क्यों हैं? क्या कुछ लोगों के उन्हें देशद्रोही मानने से वे देशद्रोही हो जाते हैं? वीडियो में ये बात खुद उन्होंने कही है कि जब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की थी तब देश के हालात अलग थे और सरकार और बाकि सभी ने लोगों ने उनका साथ दिया था।

    आइये आपको दिखाएँ करण का ये वीडियो -