टीवी एक्टर करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने शेयर की बेटे कविश के साथ बेहद क्यूट तस्वीर !
- सभी संग्रहीत
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानी करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के घर एक नन्हे मेहमान ने 14 जून को जन्म लिया था। करण और निशा फ़िलहाल अपने नन्हे फ़रिश्ते के साथ समय ख़ुशी-ख़ुशी समय बिता रहे हैं। इन दोनों ने अपने बेटे का नाम कविश रखा है और अब निशा ने कविश के साथ सोशल मडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में निशा पहली बार नन्हे कविश के साथ पोज़ कर रही हैं इन्स्ताग्राम पर शेयर की गयी ये तस्वीर बेहद क्यूट है और इसके कैप्शन में निशा ने लिखा, 'मैं एक नज़र में होने वाले प्यार में विश्वास करती हूँ क्योंकि मैं एक माँ हूँ??? - अज्ञात'
ये रही वो क्यूट तस्वीर -
कविश के आने के बाद करण और निशा की ज़िन्दगी में अपार खुशियाँ आ गयी हैं। कविश के जन्म के दिन पिता करण ने सोशल मीडिया पर उसके नन्हें क़दमों की तस्वीर शेयर की थी। उसके बाद इस बेबी बॉय का नाम लोगों को बताते हुए एक बास्केट में उसकी तस्वीर शेयर की थी।
निशा ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट के ज़रिये अपना उत्साह लोगों के साथ शेयर किया था और अब वे अपने बेटे के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करके हमारा दिल जीत रही हैं !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Mardaani 2 रिव्यू
मर्दानी वर्ड के साथ दिक्कत ये है कि यहां एक महिला की सारी अचीवमेंट उसी पैमाने पर नापी जाती है जिसमे... और देखें
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें