ये हैं बॉलीवुड की मॉडर्न माँ किरन खेर के 6 बेहतरीन किरदार !

    ये हैं बॉलीवुड की मॉडर्न माँ किरन खेर के 6 बेहतरीन किरदार !

    बॉलीवुड की दमदार अदाकारा और एक सशक्त राजनेता किरन खेर दोनों की क्षेत्र में के बड़ा नाम हैं। 14 जून 1955 को पंजाब के चंडीगढ़ में जन्मी किरन बचपन से ही एक्टिंग में माहिर थीं। इन्होने पंजाब यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडियन थिएटर में ग्रेजुएशन किया।

    किरन पंजाबी फिल्मों में काफी पहले से ही एक्टिव थीं, लेकिन अगर हिन्दी फिल्मों की बात की जाये तो   साल 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ से इन्हें एक अलग पहचान मिली। इस फिल्म में इनकी बेहतरीन एक्टिंग की खूब तारीफ़ हुई और कुछ इस तरह बॉलीवुड को एक मॉडर्न माँ मिल गई। किरन ने अपनी अलग एक्टिंग से 80 और 90 के दशक की माँ की छवि बदल दिया। इन्होने बॉलीवुड में एक नई माँ को जन्म दिया।

    आइये आपको बताते हैं इनके बेस्ट रोल के बारे में-

    ‘देवदास’

    फिल्म ‘देवदास’ इंडियन फिल्म्स की हिस्ट्री के रिकॉर्ड में अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में हर किरदार यादगार अभिनय के लिए याद किया जाता है। वहीं किरन ने तवायफ़ के किरदार को निभा कर उस किरदार में जान फूंक दी थी। इस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या की माँ का रोल निभाया था, जिसे आसानी से नहीं बुलाया जा सकता। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी बिना किरन खेर के इस फिल्म की सफलता की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

    ‘दोस्ताना’

    फिल्म ‘दोस्ताना’ में किरन ने एक मॉडर्न माँ का किरदार निभाया। जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के अलावा इस फिल्म में उनका किरदार दमदार और मज़ेदार था। कॉमेडी के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं। इस फिल्म में उनका फनी डांस भी देखने को मिला। किरन ने इसी तरह के रोल कर अपनी एक अलग जगह बनाई है। इसलिए निरूपा रॉय के बाद बॉलीवुड की दूसरी माँ इन्हें कहा जाता है।

    ‘मैं हूँ न’

    फिल्म ‘मैं हूँ न’ में किरन का छोटा लेकिन दमदार रोल था, इस फिल्म में वो एक गंभीर माँ बनी थी, जिन्होंने अपने पति को खो दिया है और पति की दूसरी पत्नी के बेटे को अपनाना पड़ता है। इस रोल को निभा कर उन्होंने सौतेली माँ की छवि बदल दी थी।

    ‘सिंह इज किंग’

    इस फिल्म में किरन खेर का अब तक का सबसे फनी किरदार देखने को मिला। वो इस फिल्म में जितनी मज़ाकिया थी उतनी ही दयावान। इस फिल्म में उनकी कॉमेडी जबरदस्त थी, जिसे आज भी देख कर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जायेंगे।

    ‘वीर ज़ारा’

    ये एक और जबरदस्त फिल्म है। इस फिल्म को भी इंडियन फिल्म्स की हिस्ट्री से हटा पाना नामुमकिन है। इस फिल्म में किरन खेर ने एक पाकिस्तानी महिला का किरदार निभाया था, जो दूसरे देश से आये शाहरुख़ से अपनी बेटी की शादी कराना चाहती है। लेकिन वो मजबूर होती अपने देश और अपने धर्म के कारण। इस फिल्म में किरन खेर की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ़ थी।

    ‘ओम शांति ओम’

    ‘ओम शांति ओम’ शाहरुख़ और दीपिका के करियर के लिए एक बड़ी फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में दो जन्मों की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें किरन ने ड्रामेबाज़ महिला का किरदार निभाया। इस फिल्म में वो एक मज़ेदार किरदार के साथ एक सीरियस माँ भी बनी थी, जो अपने बेटे ओम से बहुत प्यार करती है।

    ‘रंग दे बसंती’

    इस फिल्म में किरन खेर आमिर खान की माँ बनी थीं। इस फिल्म में माँ के किरदार को उन्होंने बहुत अच्छी तरह निभाया। इस फिल्म में वो एक दयावान माँ बनी थी जो अपने बच्चों को खुश देखना चाहती हैं।

    किरन खेर ने अपने हर रोल में जान फूंक कर उस रोल को अमर कर दिया है। वो न सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि एक राजनेता और समाज सेविका के रूप में भी सक्रीय हैं।