ये हैं बॉलीवुड के सबसे कम पढ़े-लिखे सुपरस्टार्स !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: विजय कुमार (एडिटोरियल टीम)
शिक्षा किसी भी आदमी की बुनियादी आवश्यकता होती है, इसके बिना व्यक्ति का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है। शिक्षा हमारे लिए सफलता के मार्ग को आसान कर देती है । लेकिन उच्च शिक्षा सफलता की आवश्यक शर्त नहीं है। आप बॉलीवुड स्टार्स को ही ले लीजिए जिनमें कुछ कॉलेज नहीं गए तो कुछ ने बीच में ही अपनी कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी, इसके बावजूद वे आज अपने करियर में बहुत सफल हैं। जानिए ऐसे ही बॉलीवुड के कलाकारों के विषय में यहाँ :
लेटेस्ट ख़बरों और अपडेट के लिए फ्री में डाउनलोड करें Desimartini App !
- 1/13
करिश्मा कपूर !
करिश्मा कपूर ने फ़िल्मी करियर के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। इन्होंने छठी क्लास तक की पढ़ाई की है।
सोर्स : vegmomos - 2/13
प्रियंका चोपड़ा !
प्रियंका ने क्रिमिनल साइकोलॉजी की पढ़ाई करने के लिए जय हिन्द कॉलेज, मुम्बई में एडमिशन लिया था लेकिन ये अपनी ग्रेजुएशन कभी पूरा नहीं कर पाई। इनकी हाई स्कूल की पढ़ाई भी अलग-अलग जगह से हुई थी।
सोर्स : .saharasamay - 3/13
श्रीदेवी !
श्रीदेवी ने फिल्मों में बतौर बाल कलाकार प्रवेश किया था और बचपन से ही फिल्मों में व्यस्त रही इसलिए कहा जाता है कि वे बहुत कम पढ़ी लिखी हैं।
- 4/13
आमिर खान !
आमिर खान ने नारसी मोंजी कॉलेज से बारहवीं तक पढ़ाई की है। इसके आगे उन्होंने पढ़ाई नहीं की है।
सोर्स : filmibeat - 5/13
कैटरीना कैफ !
कैटरीना कैफ बहुत कम उम्र से ही मॉडलिंग के लिए एक जगह से दूसरे जगह जाती रहती थीं, जिस कारण से उन्हें पढ़ाई के लिए समय नहीं मिला। इसलिए इन्होंने दसवीं तक ही पढ़ाई की है।
सोर्स : filmibeat - 6/13
ऐश्वर्या राय !
ऐश्वर्या राय भी कॉलेज ड्रॉप आउट है। इन्होंने जय हिन्द कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन मॉडलिंग करियर के लिए इन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।
सोर्स : vegmomos - 7/13
करीना कपूर !
करीना कपूर ने दो साल तक मीठी बाई कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई की और इसके बाद अचानक से इन्होंने गवर्मेंट कॉलेज ऑफ़ लॉ में एडमिशन ले लिया,लेकिन पहले साल ही कॉलेज छोड़कर इन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया। ।
सोर्स : saharasamay - 8/13
दीपिका पादुकोण !
दीपिका पादुकोण ने हाई स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद पहले मॉउंट कार्मेल कॉलेज में फिर इगनू (IGNOU) में एडमिशन लिया, लेकिन वे कहीं से भी अपना बैचलर्स कंप्लीट नहीं कर पायीं।
सोर्स : filmibeat - 9/13
अक्षय कुमार !
अक्षय कुमार ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद गुरु नानक खालसा कॉलेज,मुम्बई में उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लिया, लेकिन वे कॉलेज का पहला साल भी कंप्लीट नहीं कर पाए और बीच में ही मार्सल आर्ट सीखने हांगकांग चले गए।
सोर्स : filmibeat - 10/13
काजोल !
काजोल सेंट जोसफ कान्वेंट बोर्डिंग स्कूल, पंचगनी से हाई स्कॉल की पढ़ाई कर रही थीं, और इसी दौरान वे राहुक रावल की फ़िल्म 'बेखुदी' में बतौर हीरोइन काम करने लगीं। बाद में इन्होंने फ़िल्म को अपना फुल-टाइम करियर बना लिया और हाई स्कूल की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी।
सोर्स : filmibeat - 11/13
प्रतीक बब्बर !
प्रतीक बब्बर ने ऐवीएम स्कूल से हाई स्कूल तक पढ़ाई की है। इसके आगे उन्होंने भी पढ़ाई नहीं की है।
सोर्स : filmibeat - 12/13
रणबीर कपूर !
रणबीर कपूर ने हाई स्कूल से आगे की पढ़ाई नहीं की है, इनकी रूचि पढ़ने में ज्यादा नहीं थी।
सोर्स : filmibeat - 13/13
सलमान खान !
सलमान खान स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एलफिंस्टन कॉलेज में दाखिल हुए, लेकिन दूसरे साल ही कॉलेज ड्रॉप आउट हो गए।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें