मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच नहीं होगा तलाक ?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: विजय कुमार (एडिटोरियल टीम)
मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। सुनने में आ रहा है कि अब ये जोड़ी अलग नहीं होगी। जी हां! दोनों के परिवार वाले नहीं चाहते कि इनका 18 साल पुराना शादी का रिश्ता टूटे, जिसके लिए उन्होंने दोनों पर दबाव बनाया है। मलाइका और अरबाज के परिवार वाले भी इस फैसले पर राजी हो गए हैं। खान परिवार नहीं चाहते हैं कि उनके परिवार में किसी का तलाक़ हो। एक समय ऐसा भी था जब मलाइका अरोरा खान और अरबाज खान की जोड़ी को बॉलीवुड की आदर्श जोड़ी माना जाता था।
अब हालात यह हैं कि मलाइका ने अपने नाम से 'खान' सरनेम भी हटा लिया है। सूत्रों के अनुसार मलाइका तो तलाक लेने के मूड में हैं और दीवाली के बाद वे एक वकील की मदद से अदालत में अर्जी भी लगाने वाली थीं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से उनके परिवार वालों ने रोक दिया है। उम्मीद करते हैं जल्द ही इनकी शादी को लेकर हमें सकारात्मक खबर सुनने को मिलेगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें