14 साल बाद मनोज बाजपेयी करेंगे रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में काम !

    14 साल बाद मनोज बाजपेयी करेंगे रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में काम !

    डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा लगभग 14 साल बाद मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। मनोज, रामगोपाल की अगली फिल्म 'सरकार 3' में नज़र आएंगे, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने जा रही है। वैसे अभी तक इस फिल्म के लिए सिर्फ अमिताभ बच्चन को साइन किया गया है।मनोज बाजपेयी 'सरकार 3' का हिस्सा होंगे, अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन रामगोपाल के करीबी सूत्रों का कहना है, 'मनोज बाजपेयी अपनी कामयाबी का श्रेय रामगोपाल को देते हैं। इसलिए जब रामगोपाल ने मनोज को 'सरकार 3' के लिए बुलाया, तो वह मना नहीं कर पाए।'

    रामगोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी ने पहली बार फिल्म 'सत्या' में साथ काम किया था। फिल्म में मनोज ने एक महाराष्ट्रियन डॉन भीखू म्हात्रे का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए मनोज को नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया था। इसके बाद रामू की 'शूल' और 'कौन' में भी मनोज बाजपेयी ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए। वहीं अमिताभ बच्चन की बात करें, तो मनोज उनके साथ 'अक्स', 'आरक्षण' और 'सत्याग्रह' में साथ काम कर चुके हैं। 

    इसके अलावा अमित साध को भी इस फिल्म का ऑफर दिया गया है। खबर है कि अमित अमिताभ के पोते का किरदार निभाते नज़र आएंगे। अमित ने इसी साल सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में काम किया था। पिछले दिनों खबर आई थी कि 'सरकार 3' में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी और रणदीप हुड्डा नज़र आएंगे। हालांकि अभी तक इनके नामों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।