बॉलीवुड की इन फिल्मों के रिलीज़ होने से पहले हुए कई विवाद !

    बॉलीवुड की इन फिल्मों के रिलीज़ होने से पहले हुए कई विवाद !

    जो भी बॉलीवुड के बारे में खबरें पढ़ता है वो जनता है कि बॉलीवुड में आये दिन कई विवाद होते रहते हैं। अब चाहे वो विवाद किसी एक्टर को लेकर हो या किसी फिल्म के लेकर। जब भी कोई ऐसी फिल्म रिलीज़ होने वाली होती है, जो इंसान को अपने आसपास होने वाली बातों पर सोचने के लिए मजबूर कर दे तभी जनता के कुछ भावुक लोगों और सेंसर बोर्ड को उससे तकलीफ हो जाती है।

    आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिनके रिलीज़ होने से पहले कई विवाद हुए -

    लेटेस्ट ख़बरों और अपडेट के लिए फ्री में डाउनलोड करें Desimartini App

    फायर

    शिव सेना और बजरंग दल के फिल्म का विरोध किया था क्योंकि ये फिल्म लेस्बियन्स के ऊपर आधारित थी। इस फिल्म को ये कहकर रोक गया कि हमारे देश की जनता 'अलग' तरह के सिनेमा को देखने के लिए अभी तैयार नहीं है।

    ब्लैक फ्राइडे

    ये फिल्म 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट पर आधारित थी। इस केस का वर्डिक्ट इस फिल्म के आने तक कोर्ट में था इसलिए कहा गया कि फिल्म के आने से कोर्ट के फैसले पर असर पड़ेगा। इसी वजह से इस फिल्म को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था।

    पाँच 

    अनुराग कश्यप की ये फिल्म 1967-77 के जोशी अभ्यंकर सीरियल मर्डर्स पर आधारित थी। इस फिल्म को कभी रिलीज़ नहीं होने दिया गया इस वजह से फिल्म 'पाँच' ने काफी सुर्खियाँ बटोरीं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कई सीन काटे थे लेकिन फिर भी इसे रिलीज़ नहीं किया गया। इसकी प्रीव्यू कॉपी को ऑनलाइन लीक किया गया था तब लोगों को इस फिल्म को देखने का मौका मिला।

    मर्डर

    फिल्म में मल्लिका और इमरान हाशमी के कई बोल्ड सीन्स थे जिनकी वजह से लोगों को बड़ा झटका लगा और फिल्म पर कई विवाद हुए।

    निशब्द 

    उत्तर प्रदेश की कांग्रेस के कुछ लोगों ने इस फिल्म को भारतीय मान्यताओं के ख़िलाफ़ बताया। इसके अलावा इलाहबाद में इस फिल्म के ख़िलाफ़ कई प्रदर्शन भी किये गए।

    कामसूत्र : अ टेल ऑफ़ लव

    भले ही कामसूत्र भारत में उत्पन्न हुआ हो लेकिन शारीरिक सुनिश्चितता के विषय पर आधारित ये फिल्म सेंसर बोर्ड को पसंद नहीं आयी। फिल्म के विरोष को देखते हुए इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी भारत आने से हिचकिचा रही थीं।