टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' देखने से पहले आपका ये पिक्टोरियल रिव्यू पढ़ना ज़रूरी है !

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' देखने से पहले आपका ये पिक्टोरियल रिव्यू पढ़ना ज़रूरी है !

    काफी इंतज़ार के बाद आखिरकार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी मुन्ना नाम के लड़के की है, जो मुंबई का रहने वाला है। मुन्ना किंग ऑफ़ पॉप माइकल जैकसन का बड़ा फैन है और उसकी ज़िन्दगी में डांस ही सबकुछ है। अपने डांस के सपने को जीने और पैसे कमाने के लिए वो दिल्ली आता है और वहीं उसकी मुलाकात महिंद्र भाई से होती है। महिंद्र भाई डॉली नाम की एक बार डांसर को इम्प्रेस करने के लिए डांस सीखना चाहते हैं।

    तो क्या होता है आगे और कैसे इन तीनों की ज़िन्दगी बदलती है यही फिल्म में दिखाया गया है। लेकिन क्या ये फिल्म देखने लायक है? आइये आपको बताएं इस फिल्म में क्या है ख़ास और कैसे हैं इसके किरदार !

    मुन्ना माइकल के किरदार में टाइगर श्रॉफ 

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' देखने से पहले आपका ये पिक्टोरियल रिव्यू पढ़ना ज़रूरी है !

    मुन्ना भला इंसान है, जो हर किसी का भला चाहता है। लेकिन वो ज़रूरत पड़ने पर अपनी चालाकी का इस्तेमाल करना भी अच्छे से जानता है। मुन्ना माइकल के किरदार में टाइगर ने अच्छा काम किया है। इस बार उनके बेहतरीन डांस के साथ आपको बेहतर एक्टिंग भी देखने को मिलती है। इसके अलावा टाइगर का एक्शन भी कमाल है

    महिंद्र फ़ौजी के किरदार में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' देखने से पहले आपका ये पिक्टोरियल रिव्यू पढ़ना ज़रूरी है !

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक बार फिर हम सभी का दिल लूट ले गए हैं। वे महिंद्र का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक जाना-माना गुंडा है। महिंद्र की कमज़ोरी है उसका जुनूनी प्यार जो वो बार डांसर डॉली से करता है। इस फिल्म में नवाज़ आपको हरयाणवी भाषा बोलते नज़र आयेंगे और उन्होंने कमाल किया है। उनका मज़ाकिया अंदाज़, उनका पागलपन और उनका प्यार सब कमाल है और आपका दिल खुश कर देता है। इसके साथ ही उनका डांस इतना अजीब है कि आप खुद को हँसने से रोक नहीं पाते ! 

    डॉली के किरदार में निधि अग्रवाल 

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' देखने से पहले आपका ये पिक्टोरियल रिव्यू पढ़ना ज़रूरी है !

    डॉली एक आत्मविश्वासी लड़की है, जिसे किसी भी कीमत पर अपना सपना पूरा करना है और डांस कम्पटीशन को जीतकर अपने पिता को खुश करना है। इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली निधि अग्रवाल को अभी बहुत लम्बा सफ़र तय करना है। फ़िलहाल डॉली के किरदार में उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन दोनों ही काफी कमज़ोर थे। हालाँकि उनका डांस ठीक-ठाक था

    कुल-मिलाकर क्या है इस फिल्म में?

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' देखने से पहले आपका ये पिक्टोरियल रिव्यू पढ़ना ज़रूरी है !

    ये फिल्म डांस, एक्शन और कॉमेडी से भरी हुई है। जहाँ आपको टाइगर श्रॉफ का डांस देखकर सुकून मिलता है तो वहीं नवाज़ का डांस आपको हँसा-हँसाकर पागल कर देगा। निधि और टाइगर के बीच की केमिस्ट्री हमें इतना खुश नहीं कर पाई लेकिन नवाज़ और टाइगर की जुगलबंदी बढ़िया थी ! इसके अलावा थिएटर से बाहर आने तक इस फिल्म के गाने आपके ज़हन से उतर जाते हैं