जानिए भारत के चाँद नवाब यानी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के बारे में दिलचस्प बातें !

    जानिए भारत के चाँद नवाब यानी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के बारे में दिलचस्प बातें !

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड का ऐसा नाम जिन्होंने फर्श से अर्श तक सफ़र तय करने में काफी संघर्ष किया। ये बॉलीवुड में तो बहुत पहले ही कदम रख चुके थे, लेकिन उस वक़्त अपना नाम नहीं बना पाए। 1999 में आई फिल्म शूल जिसमें रवीना टंडन और मनोज वाजपाई मुख्य भूमिका में थे, उस फिल्म में नवाज ने छोटे से वेटर की भूमिका निभाई थी। वहीं आमिर खान की फिल्म सरफरोश में ये एक मुखबिर की भूमिका में नज़र आये थे। कौन जानता था ये साधारण सा दिखने वाला लड़का एक दिन बड़े-बड़े कलाकारों का बाप निकलेगा।

    नवाज़ुद्दीन ने कई सालों तक संघर्ष किया उनके साथ मुंबई आये उनके दोस्त अब तक घर वापस लौट चुके थे, लेकिन नवाज हार मानने वालों में कहा थे। तंग हालत के चलते चोकीदार तक बन गये लेकिन संघर्ष नहीं छोड़ा। फिर लाइफ ने लिए टर्निंग पॉइंट और फिल्म पीपली लाइव में उन्हें नोटिस किया गया। उसके बाद वो कभी नहीं रुके।

    आइये आपको बताते हैं नवाज़ुद्दीन के संघर्ष के दिनों की कहानी के बारे में-