उस्ताद नुसरत फ़तेह अली खान की याद में सुनिये उनकी ये 6 क़व्वालियाँ !

    उस्ताद नुसरत फ़तेह अली खान की याद में सुनिये उनकी ये 6 क़व्वालियाँ !

    दुनिया के मशहूर और बेहतरीन गायकों में उस्ताद नुसरत फ़तेह अली खान का नाम लिया जाता है। अपनी खूबसूरत आवाज़ के लिए जाने जाने वाले उस्ताद नुसरत क़व्वाली और सूफी गाने गाया करते थे। उनकी आवाज़ बेहद दमदार थी और वे घण्टों तक गा सकने की क्षमता रखते थे। उन्होंने क़व्वाली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी। उन्हें शहंशाह-ए-क़व्वाली के नाम से भी जाना जाता है।

    उनका जन्म 13 अक्टूबर 1948 को फैसलाबाद में हुआ था। उन्होंने 16 साल की उम्र में अपना पहला पब्लिक परफॉरमेंस किया था।

     इसके बाद उन्हें 1980 की शुरुआत में ओरिएण्टल स्टार एजेंसीज़ ने साइन किया। उन्होंने इंग्लैंड, भारत, जापान, पाकिस्तान और यूएस में अपने एलबम्स को रिलीज़ किया और कई वेस्टर्न आर्टिस्ट्स के साथ मिलकर काम किया।

    उन्होंने म्यूजिक टूर करते हुए 40 देशों में परफॉम किया और वर्ल्ड म्यूजिक आर्टिस्ट बने। 11 अगस्त 1997 में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका देहांत हो गया था। 

    उनके भतीजे राहत फ़तेह अली खान ने उनकी संगीत की धरोहर को आज भी ज़िंदा रखा हुआ है।