राजेश खन्ना: कुछ अनजानी, अनकही बातें !

    राजेश खन्ना: कुछ अनजानी, अनकही बातें !

    हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार और लाखों दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना आज भी कइयों के सीने में धड़कते हैं। अपने फिल्मी करियर में 180 फिल्मों में काम करने वाले राजेश खन्ना अपने आप में एक मील का पत्थर माने जाते हैं।

    Source : ndtv.com

    आइये जानें उनके बारे में कुछ अनजानी बातें जो आपने कहीं नहीं पढ़ी होंगी । 

     
    1. उनका असली नाम जतिन खन्ना था !

    2. 1969 से लेकर 1971 तक उन्होंने लगातार 15 हिट्स दीं जो आज तक कोई स्टार नहीं कर पाया है !

    Source : filmibeat.com
    3. सबसे ज़्यादा फिल्मों में उनके साथ हेमा मालिनी को लिया गया था।

    Source : Ndtv.com
    4. लेकिन उनकी सबसे सफल जोड़ी मुमताज़ जी के साथ मानी जाती है जिनके साथ उन्होंने 8 फिल्में कीं और सभी सुपरहिट हुईं।

    Source : Rediff.com
    5. "रूप तेरा मस्ताना" गाना उन्होंने एक सिंगल टेक में पूरा किया और इतिहास रचा !

    Source : Youtube
    6. 1960 और 1970 के दशक में कई बच्चों के नाम उनके नाम के ऊपर राजेश रखे गए।

    Source : pinterest.com
    7. डायरेक्टर शेखर कपूर ने राजेश खन्ना को "मिस्टर इंडिया" ऑफर की थी लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया।

    8. 45 सालों के अपने करियर में उन्होंने 180 फिल्मों में काम किया !

    Source : rediff.com
    9. अपनी फिल्म "हाथी मेरे साथी" में उन्होंने सलीम जावेद की जोड़ी को ब्रेक दिया।

    Source : The Quint
    10. उनकी डेब्यू फिल्म "आखिरी खत" 1967 में ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री थी ।

    Source : Youtube
    11. उन्हें प्यार से लोग "पाशा ऑफ पैशन" भी बुलाया करते थे !

    Source : intoday.in