बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं रानी मुख़र्जी ?

    बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं रानी मुख़र्जी ?

    रानी मुख़र्जी के फैन्स के लिए एक ख़ुशख़बरी है। खबर है कि रानी जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की अगली फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं। इस फिल्म को उनके पति आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2010 में आयी फिल्म ''वी आर फैमिली'' डायरेक्ट की थी। बता दें कि रानी ने आखिरी बार फिल्म 'मर्दानी' में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक डेरिंग पुलिसवाली की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वे अपनी प्रेग्नेंसी के चलते भारत से बाहर चली गयी थी। अब उनकी बेटी आदिरा 10 महीने की हो गयी हैं।

    खबर ये भी है कि उनकी अगली फिल्म में भी उनका किरदार 'मर्दानी' के किरदार से मिलता-जुलता होगा। जब सिद्धार्थ ने रानी और आदित्य को इस फिल्म की कहानी सुनाई तो उन दोनों को ये फिल्म काफी पसंद आयी। फ़िलहाल इस फिल्म में काम करने के लिए आदित्य,रानी और सिद्धार्थ काम कर रहे हैं। रानी अपनी बेटी के एक साल का हों के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। 

    आइये आपको रानी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताये -

    1. रानी को आप कई फिल्मों में देख चुके हैं। उन्हें उनकी फिल्म कुछ कुछ होता है, ब्लैक और मर्दानी के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड की हाई-प्रोफाइल एक्ट्रेसस में से एक हैं।  के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। 

    2. उन्होंने अपने फुल-टाइम बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से की थी। इसके बाद उन्हें यश राज फिल्म्स द्वारा फिल्म ''साथिया'' में कास्ट किया गया। 

    3. उन्होंने फिल्म 'मेहँदी' में एक पीड़ित बहु का किरदार निभाया था।

    4. 2004 तक उन्होंने अपने आप को बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिए था। उन्होंने ''हम तुम'', ''युवा'' और ''वीर-ज़ारा'' जैसी फ़िल्में की भी की हैं। 

    5. इसके बाद उन्होंने फिल्म ''ब्लैक'' में एक अंधी लड़की का किरदार निभाया, जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई। उन्हें फिल्म 'हम तुम' और 'ब्लैक' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिले। 

    6. इसके बाद उन्हें अपने करियर की कुछ असफलताएं भी हाथ लगी। फिल्म 'नो ओने किल्ड जेसिका' 4 साल में हिट होने वाली पहली फिल्म थी। 

    7. आमिर खान के साथ उनका गाना ''आती क्या खंडाला'' आज भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है। 

    8. उनकी आखिरी दो फिल्म ''तलाश'' और ''मर्दानी'' थी।