बॉलीवुड के पावरहाउस कहे जाने वाले रणवीर सिंह से जुडी ये बातें आप नहीं जानते होंगे !
- सभी संग्रहीत
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रणवीर सिंह अपने मस्तमौला अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। रणवीर ने फिल्म ‘बैंड बजा बारात’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद वो उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गये जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में धमाका कर दिया था।
आपको बता दें कि रणवीर किसी फ़िल्मी परिवार से नहीं है ना ही बॉलीवुड में उन्हें किसी गॉड फादर ने लॉन्च किया है। इसलिए उन्हें इस इंडस्ट्री में उन्हें पहचान बनाने में कड़ी मेहनत करने पड़ी। लेकिन आज वो जो कुछ भी है और जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं वो अपनी मेहनत के बदौलत हैं।
आइये आपको बताते हैं रणवीर के जीवन से जुडी ये खास बातें-
- 1/20
जन्म
रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था !
- 2/20
माता-पिता
रणवीर के पिता जगजीत सिंह भावनानी एक बिजनेसमैन हैं और माँ अंजू एक घरेलू महिला हैं !
- 3/20
बहन
इनकी एक बड़ी बहन है रितिका भावनानी !
- 4/20
शिक्षा
रणवीर सिंह ने इंडियाना युनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन यूएसए से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। रणवीर वहां थियेटर स्टूडेंट थे।
- 5/20
सोनम कपूर है कजिन सिस्टर
सोनम और रणवीर की माँ बहने हैं, उस हिसाब से ये दोनों मौसेरे भाई-बहन हैं !
- 6/20
रणवीर का पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है !
रणवीर सिंह ने अपने नाम में से भावनानी इसलिए हटा दिया क्योंकि उन्हें लगता है इसके साथ उनका नाम बहुत अधिक लंबा था और फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम के साथ उन्हें एक ब्रांड नेम के तौर पर उतनी अहमियत नहीं मिलती।
- 7/20
पहली नौकरी
एक्टिंग के अलावा रणवीर की क्रिएटिव राइटिंग में भी खास रूचि थी और उन्होंने एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में कॉपी राइटर के तौर पर अपनी पहली जॉब की थी।
- 8/20
अस्सिस्टेंट डायरेक्टर
फिल्म बंटी और बबली में रणवीर ने डायरेक्टर शाद अली को असिस्ट किया था, इसके अलावा वो कई ऐड फिल्म्स के लिए भी अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं !
- 9/20
रिजेक्ट फिल्म्स
ये बात बहुत लोग जानते हैं कि रणवीर डेब्यू फिल्म 'बैंड बजा बरात' से पहले 3 फिल्में रिजेक्ट कर चुके थे !
- 10/20
अहाना देओल को कर चुके हैं डेट !
ये एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी अहाना को कॉलेज के दिनों में डेट कर चुके हैं !
- 11/20
रणवीर सेक्स जैसे मुद्दे पर खुल कर पानी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं !
- 12/20
यशराज फिल्म्स
यशराज फिल्म्स की कास्टिंग हेड शानू शर्मा ने इन्हें फिल्म 'बैंड बजा बारात' के लिए ऑडिशन के लिए बुलाया था !
- 13/20
डेब्यू
रणवीर सिंह ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'बैंड बजा बारात' से अपना डेब्यू किया था, उसके बाद इन दोनों के अफेयर्स की खबरे भी खूब उड़ी थीं !
- 14/20
रणवीर फिल्मों में रैपर की भूमिका भी निभा चुके हैं !
- 15/20
रणवीर अपनी मम्मी के बहुत लाड़ले हैं !
इन्हें मम्मी'स बॉय बोला जाता है !
- 16/20
जब अमिताभ बच्चन ने लिखा था लेटर !
फिल्म राम-लीला में इनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने इन्हें एक खूबसूरत सा लेटर लिखा था !
- 17/20
अर्जुन कपूर और रणवीर का दोस्ताना !
इन्हें बॉलीवुड के सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है !
- 18/20
रणवीर अपने हेल्थ और फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं !
ये अपनी फिल्म्स के हिसाब से अपने डाइट में बदलाव लाते रहते हैं !
- 19/20
रणवीर ने फिल्म बॉम्बे वेलवेट में मुख्य किरदार निभाने से इंकार कर दिया था !
वैसे उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व महसूस होता होगा !
- 20/20
दीपिका और रणवीर
ये भी खबरे हैं कि ये दोनों एक्टर्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, अक्सर दोनों को साथ भी देखा जाता है !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें