बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन के बारे में जानिए कुछ ख़ास बातें !

    बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन के बारे में जानिए कुछ ख़ास बातें !

    बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन के बारे में जानिए कुछ ख़ास बातें !

    बॉलीवुड में 'मस्त मस्त गर्ल' नाम से मशहूर रवीना टंडन को एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने अपने बिंदास अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई में हुआ था। पिता रवि टंडन और मां वीणा टंडन के नाम को मिलाकर उनका नाम रवीना टंडन रखा गया। रवीना टंडन को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता एक जाने माने फिल्म निर्माता थे।

    उन्होंने मुंबई के मशहूर मीठीबाई कॉलेज में दाखिला लिया। इस दौरान उनकी मुलाकात निर्देशक शांतनु शोरी से हुई। उन्होंने रवीना टंडन को फिल्मों में काम करने की सलाह दी । इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर रवीना टंडन फिल्मों में अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखने लगी। रवीना ने साल 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके लिए रवीना को फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला था।

    वर्ष 1994 रवीना टंडन के सिनेमा कैरियर के लिये एक अहम वर्ष साबित हुआ। इसी वर्ष उनकी 'मोहरा', 'लाडला', 'दिलवाले' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुईं। फिल्म लाडला में अपने दमदार अभिनय के लिये रवीना टंडन को पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। रवीना टंडन के सिनेमा कैरियर में उनकी जोड़ी अभिनेता अक्षय कुमार और गोविंद के साथ काफी पसंद की गयी।

    इसके अलावा फिल्म 'मोहरा' रवीना टंडन के कैरियर की सर्वाधिक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। मारधाड़ और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रवीना टंडन पर फिल्माया गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' उन दिनों श्रोताओं के बीच क्रेज बन गया था। इसके बाद रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री में 'मस्त मस्त गर्ल' के रूप में मशहूर हो गयीं। इसके अलावा 'टिप टिप बरसा पानी' उनका सबसे मशहूर गाना है। इसमें वे अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती दिखी थीं।

    वर्ष 2001 में प्रदर्शित फिल्म 'दमन' रवीना टंडन के कैरियर की उल्लेखनीय फिल्मों में शुमार की जाती है। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये रवीना टंडन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रवीना टंडन को 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में रानी मुखर्जी और 'दिल तो पागल है' फिल्म में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से रवीना ने वो रोल नहीं किये

    रवीना ने फिल्म 'दामिनी' और 'कयामत' फिल्मों में भी काम किया था लेकिन खबरों के मुताबिक वो हिस्सा एडिट कर दिया गया था।एक समय करोड़ों दिलों की धड़कन रवीना का दिल भी किसी और पर नहीं बल्कि खिलाड़ी अक्षय कुमार पर आया था। अक्षय के साथ रवीना का रिश्ता 3 साल चला। ख़बरों की माने तो इन दोनों ने सगाई भी कर ली थी। लेकिन बाद में अक्षय ने शिल्पा शेट्टी के साथ अपने रिश्ते की खबर मीडिया को दी, जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया। 

    रवीना को 90 के दशक की परफेक्ट फैंटेसी क्वीन माना जाता था। यश चोपड़ा की फिल्म डर में लीड रोल रवीना टंडन को मिला था लेकिन कॉस्ट्यूम की वजह से रवीना ने वो रोल नहीं किया और बाद में उसे जूही चावला ने निभाया। रवीना टंडन ने अपने दो दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 75 से अधिक फिल्मों में काम किया है।