फिल्म रिव्यू :ढिशूम, स्टंट और गानों की कहानी ढिशूम
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Garima Singh (एडिटोरियल टीम)
फिल्म में वरुण और जॉन पूरे रोब में दिखाई दिए हैं !

डिशूम लाइट एंटरटेनिंग फिल्म है। फिल्म में वरुण और जॉन अब्राहम की जोड़ी ने बढ़िया एक्टिंग की है इन दोनों की केमिस्ट्री देसी बॉयज की याद दिलाती है, लेकिन फिल्म बिल्कुल अलग है ।
फिल्म बल्लेबाज़ विराज के इर्द -गिर्द घूमती है जो मैच से 36 घंटे पहले किडनैप हो जाता है, विराज टीम को हर मैच जिताता है इसलिए टीम में उसका होना जीत के लिए जरूरी है।
वरुण और जॉन पुलिस के किरदार में हैं जो विराज को ढूंढते हैं। फिल्म में इंटरवल के 15 मिनट पहले की कॉमेडी दर्शकों को हँसाती है, इंटरवल के बाद फिल्म में किरदारों की एंट्री फिल्म को थोड़ा कमजोर बनाती है, लेकिन वरुण की एक्टिंग फिल्म में जान डालती है और दर्शकों पर पकड़ बनाये रखती है।

फिल्म में जॉन ने स्टंट किया है और सिगरेट से धुँआ उडातें नज़र आ रहे हैं । फिल्म में कम वक्त के लिए दिखाई दिए अक्षय खन्ना और राहुल देव की एंट्री वरुण और जॉन को टक्कर देती है ।
दोस्तों के साथ अगर कोई लाइट एंटरटेनिंग फिल्म देखनें का इरादा बना रहे हैं तो डिशूम बुरा विकल्प बिल्कुल नही है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें