जानिए बॉलीवुड की इन 10 एक्ट्रेसेज़ के अमीर पतियों के बारे में !

    जानिए बॉलीवुड की इन 10 एक्ट्रेसेज़ के अमीर पतियों के बारे में !

    जानिए बॉलीवुड की इन 10 एक्ट्रेसेज़ के अमीर पतियों के बारे में !

    जानिए बॉलीवुड की इन 10 एक्ट्रेसेज़ के अमीर पतियों के बारे में !

    जानिए बॉलीवुड की इन 10 एक्ट्रेसेज़ के अमीर पतियों के बारे में !

    टीना मुनीम अपने समय की बहुत सफल अभिनेत्री तो नहीं थी लेकिन उन्होंने कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स को अपनी ओर आकर्षित किया। खैर तीन का ऐसा कोई रिलेशन तो नहीं चला लेकिन उन्होंने रिचेस्ट मैन अनिल अम्बानी से शादी की। फोर्ब्स मैगजीन द्वारा रिचेस्ट मैन की लिस्ट में अनिल छठे नंबर पर आते हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार अनिल के पास 2.8 बिलियन डॉलर यूएसडी है।

    सेलिना जेटली और पीटर हाग 

    सेलिना ने कई फिल्में की लेकिन वो ज़्यादा दिनों स्टारडम संभाल नहीं पाई। इन्हीं सब से आगे बढ़कर सेलिना ने ऑस्ट्रेलियन नागरिक पीटर हाग से शादी कर ली। पीटर हाग के पास सिंगापुर और दुबई में बहुत से होटल हैं। सेलिना अब दो बच्चों की माँ है और अक्टूबर 2017 में वो दोबारा दो जुड़वां बच्चों की माँ बनने वाली हैं ।

    श्रीदेवी और बोनी कपूर 

     जहाँ कुछ लोग ऐसे हैं जो श्रीदेवी को एक घर तोड़ने का ज़िम्मेदार ठहराया वहीं कुछ लोग उनके इस डिसिशन की तारीफ भी करते हैं। बोनी कपूर से शादी करके श्रीदेवी ने बहुत ही अच्छा किया और आज वो एक सुखी घर की मालकिन है। बोनी कपूर की असली इनकम का तो पता नहीं लेकिन उनके पास मिलियन और डॉलरों में पैसा है। 

    असिन और राहुल शर्मा 

    जानिए बॉलीवुड की इन 10 एक्ट्रेसेज़ के अमीर पतियों के बारे में !

    विद्या बालन सफल अभिनेत्रियों में से थी जब उन्होंने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली। सिद्धार्थ एक जाने माने प्रोड्यूसर हैं और इसके अलावा वो वाल्ट डिज़नी को के एमडी भी रह चुके हैं। इस समय सिद्धार्थ फ़िल्म और टेलिविज़न प्रोड्यूसर गिल्ड के प्रेसिडेंट हैं। सिद्धार्थ फाइनेंसियली भी बहुत पावरफुल हैं उनकी नेट वर्थ 475 मिलियन डॉलर है। 

    अमृता अरोड़ा और शकील लदाक

    अमृता का भी फिल्मों में कोई ख़ास करियर नहीं रहा लेकिन शादी के बाद उनकी चांदी हो गई। अमृता ने अपने बॉयफ्रेंड और बिज़नेसमेन शकील लदाक से शादी की। शकील मुंबई की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी, जिसका नाम रेडस्टोन ग्रुप है, के मालिक हैं। 

    आयेशा टाकिया और फरहान आज़मी 

    आयेशा ने 23 साल कि उम्र में शादी कर ली। आयशा ने पॉलिटिशियन अबू आज़मी के बेटे  फरहान आज़मी से शादी की जिनका होटल्स का बिज़नेस है। ये बताने की जरूरत नहीं की दौलत,सोहरत और ताकत के रूप में फरहान का बहुत नाम है। 

    जूही चावला और जय मेहता 

    जूही चावला ने बॉलीवुड में सक्सेसफुल करियर एन्जॉय किया और उनकी शादी भी सक्सेसफुल रही । उन्होंने मेहता ग्रुप के हेड कारन मेहता से शादी की। मेहता ग्रुप एक जाना माना नाम है और कई देशों में फैला हुआ है जिनमें अफ्रीका, युएसए,कनाडा और भारत शामिल हैं। 2016 तक के रिकॉर्ड के अनुसार जय मेहता के पास 2.43 मिलियन डॉलर पैसा है।