कुछ ऐसी है सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की लव लाइफ !

    कुछ ऐसी है सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की लव लाइफ !

    सचिन पिलगांवकर भारतीय फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता है। सचिन एक सफल एक्टर, सिंगर, निर्देशक और निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। सचिन का जन्म 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था। सचिन के पिता शरद पिलगांवकर मुंबई में एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे। सचिन ने सुप्रिया पिलगांवकर से शादी की जो ख़ुद एक अभिनेत्री हैं। सबसे बड़े आश्चर्य वाली बात ये है की सचिन और उनकी पत्नी का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है। जी हाँ जहाँ सचिन का जन्म साल 1957 को हुआ था वहीं ठीक 10 साल बाद 17 अगस्त 1967 को सुप्रिया का जन्म हुआ।

    सचिन और सुप्रिया की मुलाक़ात एक मराठी फ़िल्म के सेट पर हुई थी, जिसे खुद सचिन डायरेक्ट कर रहे थे। उस समय सुप्रिया 18 साल की थी। सचिन सुप्रिया के खूबसूरत डिंपल पर फिदा हो गए थे। जब 27 साल के सचिन को 18 साल की सुप्रिया से प्यार हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया, तो इंडस्ट्री में किसी ने नहीं सोचा था कि ये शादी टिक पाएगी। दोनों ने साल 1985 में शादी कर ली और आज दोनों की शादी को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं।

    सचिन ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में करीब 65 फिल्मों में काम किया है। सचिन ने एक एक्टर के रूप में 1975 में फिल्म ‘गीत गाता चल’ की। इसके बाद उन्होंने 1976 में ‘बालिका वधु’, 1978 में ‘अंखियों के झरोखों से’ और 1982 में ‘नदिया के पार’ जैसी फिल्मों में काम किया। सचिन छोटे पर्दे पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। शादी के बाद सचिन चाहते थे कि सुप्रिया अपने पैरों पर खड़ी हो जाए इसलिए उन्होंने टीवी शो 'तू-तू मैं-मैं' बनाया,जिसमें सुप्रिया लीड रोल में थीं। सचिन ने खुद भी ‘तू तू मैं मैं’, ‘हद कर दी’ जैसे सीरियलों में काम किया, जहाँ उन्हें काफ़ी सराहना भी मिली। सचिन अपनी पत्नी संग साल 2006 में डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ का हिस्सा बने और वह इस शो के विजेता भी रहे।

    21 साल की उम्र में सुप्रिया माँ बन गई। सचिन और सुप्रिया की एक बेटी है जिसका नाम श्रिया पिलगांवकर है। श्रिया भी अपने माता पिता के नक़्शे कदम पर चल रही हैं। वो अपने पिता को अपना आदर्श मानती हैं। श्रेया ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान की फिल्म ‘फैन’ के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। श्रिया एक स्विमर भी रह चुकी हैं और वो महाराष्ट्र राज्य को रिप्रिजेंट करती थी। अपने एक इंटरव्यू में सचिन ने बताया कि वो हमेशा से ये चाहते थे कि श्रेया अपनी मर्ज़ी से जैसा चाहे वैसा करे। श्रिया को फ़िल्मों में आने का शौक ग्रेजुएशन के बाद लगा। 

    कुछ ऐसी है बहुमुखी प्रतिभा वाले सचिन और सुप्रिया की कहानी !