जब 22 की सायरा बानू ने 44 साल के दिलीप कुमार से किया था निकाह !

    जब 22 की सायरा बानू ने 44 साल के दिलीप कुमार से किया था निकाह !

    साल 1968 में फ़िल्म झुक गया आसमां में बला की ख़ूबसूरत नज़र आने वाली सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त, 1944 को उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था। इसके बाद सायरा ने अपने बचपन का काफ़ी समय लंदन में बिताया। इनकी माँ अदाकारा नसीम बानो और पिता फिल्म प्रोड्यूसर मियां एहसान उल हक थे। सायरा बानो दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थी और उनसे शादी करना चाहती थी। उनकी यह दीवानगी 8 साल की उम्र में शुरू हुई थी जब उन्होंने उनकी फिल्म ‘आन’ देखी थी। साल 1966 में सायरा बानो ने दिलीप जी से शादी कर ली जब वो सिर्फ 22 साल की थी और दिलीप कुमार 44 साल के थे।  महज़ 17 साल की उम्र में ही सायरा बानो ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर दी।

    आइये जानते हैं उनके बेस्ट रोल्स -

    साल 1961 में आई फ़िल्म 'जंगली' जिसमें उनके साथ शम्मी कपूर थे जबरदस्त हिट साबित हुई। इस फ़िल्म के लिए सायरा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फ़िल्मल्मफेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया। उसके बाद तो जैसे सायरा के करियर की गाड़ी चल पड़ी। 'जंगली' के बाद सायरा की कई सुपरहिट फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने लगी थी। फ़िल्म के गाने 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' में मटकती थिरकती सायरा की मासूमियत ने लोगों के दिलों को छुआ।

    साल 1968 में आयी फ़िल्म ‘पड़ोसन’ ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर बना दिया। इस एक फ़िल्म ने उनके कॅरियर के लिए टर्निग-प्वॉइंट का काम किया,जिसमें उनके हीरो सुनील दत्त थे। इस फ़िल्म के बाद वो टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गयी और उनके पास कई ऑफर आने लगे। साल 1963-1969 तक सायरा बानो फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरे नंबर की एक्ट्रेस थीं।

    नवीन निश्चोल के साथ आई उनकी फ़िल्म 'विक्टोरिया नंबर 203' और पैसे की गुड़िया काफी सक्सेसफुल हुई। सायरा साल 1971 में आई फ़िल्म छोटी बहू में राजेश खन्ना के साथ काम करना चाहती थी लेकिन तबियत ख़राब होने की वजह से नहीं कर पायी। 

    सायरा फ़िल्म 'आरोप' में विनोद खन्ना के साथ कास्ट की गयी जिसका गाना 'नैनो में दर्पण है' साल 1974 में चार्टबस्टर साबित हुआ। फ़िल्म 'शागिर्द' (1967) 'दीवाना' (1968) और 'संगीना'(1974) के लिए वो तीन बार फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नोमिनेट हुई।   

    आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सायरा बानो सिंगर बनना चाहती थी और अपने घर में ही सीखती भी थीं। अभी फिलहाल वो फ़िल्मों से दूर दिलीप साहब की सेवा में समय बिता रही हैं ।