ईद पर रिलीज़ हुई सलमान खान की इन फिल्मों ने मचाया था बॉक्स ऑफिस पर धमाल !

    ईद पर रिलीज़ हुई सलमान खान की इन फिल्मों ने मचाया था बॉक्स ऑफिस पर धमाल !

    बॉलीवुड फिल्मों का अब वो दौर चल रहा है जब सिने जगत के बड़े सितारों ने सभी फेस्टिवल अपने नाम कर लिए हैं। बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड देखे तो फेस्टिवल पर रिलीज़ हुई फिल्मों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब ऐसे कम ही मौके होते हैं जब दूसरे स्टार्स अपनी फ़िल्में रिलीज़ कर सकते हैं।

    जहाँ शाहरुख़ खान दीवाली पर और आमिर खान क्रिसमस पर अपनी फ़िल्में लेकर कर आते हैं, तो वहीं ईद सलमान खान के नाम मानी जाती है। अब तक सलमान खान की जितनी फ़िल्में ईद पर रिलीज़ हुई हैं, उन फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। और इस वक़्त बॉलीवुड में सलमान ही ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फिल्मों के कलेक्शन के आस-पास भी कोई भी कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है। इसी वजह के चलते निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों को सलमान की फिल्म के आस-पास रिलीज़ नहीं करते हैं।

    आइये नज़र डालते हैं सलमान खान की ईद रिलीज़ फिल्मों पर –

    'वॉन्टेड' (2009)

    सलमान खान की एक्शन फिल्म वांटेड साल (2009) में आई थी। ये उस साल की सबसे बड़ी हिट और सलमान खान की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है। वांटेड ईद पर रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के बाद सलमान की फिल्म के डायरेक्टर्स ने उनकी ज्यादातर फिल्म ईद पर ही रिलीज़ करने का फैसला किया। इस फिल्म ने 63 करोड़ के की कमाई की थी।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 63 करोड़

    ‘दबंग’ (2010)

    ईद पर रिलीज़ सलमान खान की दबंग ने सबसे जल्दी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस फिल्म ने इंडिया में 138 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी, और चुलबुल पांडे के किरदार को एक नई पहचान मिली थी।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 138 करोड़

    ‘बॉडीगार्ड’ (2011)

    ‘बॉडीगार्ड’ शुक्रवार की जगह बुधवार को रिलीज़ हुई थी और उसकी वजह थी ईद की छुट्टी। ईद होने की वजह से इस फिल्म ने सलमान की पिछली फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह उस समय की दूसरी ऐसी फिल्म थी जिसने 150 करोड़ के रिकॉर्ड को पार किया था। यह दबंग और रेडी के बाद सलमान की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 151 करोड़

    ‘एक था टाइगर’ (2012)

    यशाराज बैनर तले बनी इस फिल्म ने बॉलीवुड के उस समय तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बल्कि यशराज के बैनर की ये सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। फिल्म की सफलता के बाद इसके बाद रिलीज़ हुई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई और इस फिल्म की वजह से फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 33 करोड़ रूपये की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था।  

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 198.78 करोड़

    ‘किक’ (2014)

    इससे पहले रिलीज़ हुई सलमान खान की ‘जय हो’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन उसी साल ‘किक’ लेकर वो वापस लौटे और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में को हिला दिया। उन्होंने इस फिल्म के जरिये 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली। इस फिल्म की अच्छी कमाई करने के पीछे की वजह इसका ईद पर रिलीज़ होना माना जाता है।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 231 करोड़

    ‘बजरंगी भाईजान’ (2015)

    सलमान खान की ये फिल्म अब तक की उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है। एक्टिंग और फिल्म की कहानी दोनों ने ही दर्शको के दिल में जगह बनाई। इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली। ये फिल्म भी ईद पर रिलीज़ हुई थी।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 320.34 करोड़

    ‘सुलतान’ (2016)

    सुलतान एक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें सलमान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई थी। सलमान के स्टारडम और ईद रिलीज़ के चलते इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 300.35 करोड़

    ‘ट्यूबलाइट’ (2017)  

    ये फिल्म 23 जून को ईद के मौके पर ही रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के जरिये एक बार फिर कबीर खान और सलमान खान की हिट जोड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं। सलमान की बाकि फिल्मों की तरह इस फिल्म से दर्शको को बहुत उम्मीदें और इंतज़ार है। ट्रेलर देख कर तो ये कह सकते हैं कि इस फिल्म से सलमान एक नया रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।