ऐश्वर्या के बारे में सवाल पूछे जाने पर सलमान हुए इमोशनल !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: prernapratham.singh (एडिटोरियल टीम)
सलमान और ऐश्वर्या को अलग हुए अरसा बीत गया लेकिन आज भी सलमान उनके बारे में पूछे जाने वाले सवाल अवॉयड करते हैं।
मानिए चाहे न मानिए, वो इस बारे में इमोशनल भी हो जाते हैं।
बिग बॉस 9 की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान खान से यह सवाल पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्म 'जज़्बा' को प्रमोट करने बिग बॉस के सेट्स पर आएँगी?
इसके जवाब में सलमान ने अपने अलग ही अंदाज़ में रिप्लाई दिया - "जज़्बाती सवाल कर दिया आपने" ।
"आते जाते जो मिलता है, तुम सा लगता है.... "। भाईजान! कहना क्या चाहते हो?

Source : Parhlo.com
SHARE
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें