सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के बारे में ये बातें जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है !

    सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के बारे में ये बातें जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है !

    जैसा कि हम सभी को पता है कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' में सलमान खान और डायरेक्टर कबीर खान की जोड़ी ने धमाल मचाया। अब सलमान और कबीर फिल्म 'ट्यूबलाइट' को लेकर आ रहे हैं और सभी लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं।

    और इसीलिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है -

    कहानी

    इस फिल्म की कहानी बॉर्डर के उस पार बनी लव स्टोरी पर आधारित है। ये दो अलग-अलग देश के लोगों के बारे में है, जिन्हें भारत और चीन की लड़ाई के वक़्त प्यार हो जाता है। हालाँकि इस फिल्म में थोड़ा बहुत पॉलिटिकल बैकड्रॉप होगा, लेकिन सलमान की हर फिल्म की तरह भी एंटरटेनमेंट फिल्म होगी।

    सलमान खान का किरदार

    इस फिल्म का नाम सलमान के किरदार के निकनेम पर रखा गया है। फिल्म में सलमान के किरदार को ट्यूबलाइट कहा जाता है क्योंकि वो थोड़ा स्लो है और उसे लर्निंग डिसॉर्डर है। वो युद्ध में लड़ने वाले जवान की भूमिका निभाएँगे। ये कहानी 1962 में हुई सिनो-इंडियन वॉर के इर्द-गिर्द घूमेगी।

    फिल्म के कास्ट

    सलमान के साथ-साथ उनके भाई सोहेल खान भी इस फिल्म में होंगे और सलमान के भाई का ही किरदार निभाएँगे। इन दोनों को आप आर्मी के जवानों के रूप में देखेंगे। इसके अलावा फिल्म में चीनी अदाकारा ज़ू ज़ू होंगी और सलमान की प्रेमिका की भूमिका निभायेंगी। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान इस फिल्म में कैमियो करते नज़र आयेंगे।

    कबीर और सलमान खान की जोड़ी

    फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' के बाद डायरेक्टर कबीर खान और सलमान खान की ये साथ में तीसरी फिल्म है।

    रिलीज़ डेट

    ये फिल्म इस साल जून में ईद पर रिलीज़ होगी।