सलमान खान को नाना पाटेकर ने दिया करारा जवाब, जो लोग पटर-पटर बोलते हैं उन्हें एहमियत मत दो।

    सलमान खान को नाना पाटेकर ने दिया करारा जवाब, जो लोग पटर-पटर बोलते हैं उन्हें एहमियत मत दो।

    बॉलीवुड के दबंग सलमान खान द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में दिए गए ब्यान पर नाना पाटेकर ने पलटवार किया है। नाना पाटेकर ने कहा है कि देश के सामने कलाकारों की कोई औकात नहीं और उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। बता दें कि सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में कहा था कि वे कोई आतंकी नहीं है, वे देश में तभी आते है जब सरकार उन्हें वीजा देती है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान नाना ने कहा, “देश के सामने मैं किसी को जानता नहीं और ना ही जानना चाहूंगा। देश के सामने कलाकार खटमल की तरह है। देश में जवान से बड़ा कोई हीरो नहीं है। मैं सेना में था, मैंने वहाँ ढाई साल गुज़ारे है इसलिए मैं जानता हूँ कि हमारे देश के जवानों से बड़ा कोई हीरो हो ही नहीं सकते। हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो। जो लोग पटर-पटर बोलते हैं उन्हें इतनी एहमियत मत दो। आप समझ गए होंगे कि मैं किसी बात कर रहा हूं।”

    बता दें कि हाल ही में प्रोड्यूसर्स की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इम्पा) ने पाक कलाकारों पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में काम कर रहे कई कलाकारों को दुबारा पाकिस्तान भेज दिया गया है। इस मामले में राज ठाकरे की पार्टी ने कड़े तेवर अपनाए हुए है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कहा है कि हम पाकिस्तानी कालाकारों को भारत में काम नहीं करने देंगे। वहीं शिवसेना ने सलमान खान को सबक सिखाने की बात कही है।