सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला रिव्यू आ चुका है, जानिए कैसी है ये फिल्म !

    सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला रिव्यू आ चुका है, जानिए कैसी है ये फिल्म !

    सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' कल यानी 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है और सभी लोग इस फिल्म को देखने के लिए उनके फैन्स उत्साहित हैं। सलमान और सोहेल खान की ये फिल्म भाईगिरी पर आधारित है। सलमान ने पहले कभी किसी ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं किया है। 1962 में हुई इंडो-चाइना वॉर पर की कहानी वाली इस फिल्म में चीनी एक्ट्रेस ज़ू ज़ू भी है और इस फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया था।

    हम सभी जानते हैं कि सलमान के लिए ईद हमेशा ख़ास रही है और अब 'ट्यूबलाइट' की वजह से ये साल भी ख़ास है। इस फिल्म के पहला रिव्यू आ चूका है और उमैर संधू का ये रिव्यू आपको फिल्म के बारे में जानने में मदद करेगा !

    कुछ चीज़ें एक-दूसरे के लिए ही बनी होती हैं। ये चीज़ें ना केवल एक दूसरे का पर्याय बन जाती हैं बल्कि एक दूसरे को पूरा भी करती हैं। इसके कई उदाहरणों में से एक है सलमान की फिल्मों का ईद पर रिलीज़ होना। हर साल की तरह सलमान इस साल भी ईदी के रूप में अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' लेकर आ रहे हैं।

    सबसे पहले डायरेक्टर कबीर खान इस फिल्म के पहले शॉट से आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। सलमान और कबीर के बीच का प्यार हमने उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में देखा है। इस बार ये प्यार और ज़्यादा बढ़ गया है और इसे फिल्म में साफ़ देखा जा सकता है। उन्होंने बेहद खूबसूरती से फिल्म के भावुक सीन्स को संभाला है। जहाँ फिल्म आपको पहले 10 मिनट में ही अपने साथ बाँध लेती है वहीं किसी फिल्म का इतने भावुकता से शुरू होना काफी अजब बात है।

    फिल्म की कहानी लिखने वाले कबीर खान ऐसी कहानी को लेकर आने के लिए तारीफ के हक़दार हैं, जिसमें देशभक्ति, प्यार, इमोशन्स और भाईचारा सबकुछ सही मात्रा में है। इसकी दिल लुभाने वाली सिनेमेटोग्राफी, अच्छी एडिटिंग और बेहतरीन प्रोडक्शन डिज़ाइनिंग सब बढ़िया है।

    सलमान कहना की फिल्म में गाने काफी अच्छे होते हैं। प्रीतम द्वारा दिया 'ट्यूबलाइट' का म्यूज़िक हर परीक्षा में खरा उतरता है। फिल्म के फ्लो के साथ संगीत बिल्कुल अच्छे से बैठता है। परफॉरमेंस की बात करें तो सलमान खान ने अपने इस अनोखे रोल से कमाल कर दिखाया है। उनका भोलापन बेहद प्यारा है। सलमान का भोलापन दर्शकों का दिल पिघलाकर उसमें जगह बना देगा। सोहेल, ज़ू ज़ू और ओमपुरी ने अच्छी परफॉरमेंस दी है। सभी सपोर्टिंग किरदार बेहतरीन थे। शाहरुख़ खान का कैमियो कमाल था। शाहरुख़ की एंट्री पर उनके फैन्स पागाल हो जायेंगे।

    कुल-मिलकर 'ट्यूबलाइट' को इस ईद पर मिस नहीं की जानी चाहिए। ये फिल्म अभी से हिट है और सलमान की अभि तक की बेस्ट मूवी मानी जा सकती है। ये फिल्म आपका दिल जीत लेगी।

    अगर आप इस वीकेंड पर ये फिल्म देख रहे हैं तो देसीमार्टीनी पर इसे रेट और रिव्यु करना ना भूलें !