संजय दत्त : मुन्नाभाई की ज़िन्दगी के अनदेखे अनजाने पहलू !

    संजय दत्त : मुन्नाभाई की ज़िन्दगी के अनदेखे अनजाने पहलू !

    संजू बाबा को बॉलीवुड में कौन नहीं जानता ! 80 के दशक में अपने एक अलग अंदाज़ से पहचान बनाने वाले संजय दत्त ने डेब्यू किया था 'रॉकी' फिल्म के साथ 1981 में। 1990 के दशक से पहले तके उन्होंने अपनी एक अलग छवि बनायीं जिसमें एक एंग्री यंग मैन का अंदाज़ था। फिल्मों जैसे विधाता , इनाम दस हज़ार , ईमानदार , हथियार और और इलाका जैसी फिल्मों ने संजय दत्त को एक अलग लीग में ला खड़ा किया। 90 के दशक में मुम्बई धमाकों में उनकी संलिप्तता का शक होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया और इसी के साथ TADA यानी गैरकानूनी रूप से हथियार रखने पर लगने वाले कानून के तहत भी उन पर धारायें लगायी गयीं। यही नहीं, इसके बाद भी उनकी वापसी पर फिल्में कीं लेकिन रह रह कर उनका जेल में आना जाना लगा रहा।

    उनकी व्यक्तिगत जिंदगी से लेकर उनके करियर से जुडी तमाम बातें, जानिये यहाँ कुछ अनदेखी तसवीरों के साथ :