क्या डर गए हैं शाहरुख़ खान ?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: prernapratham.singh (एडिटोरियल टीम)
हाल ही में आयी ख़बरों की मानें तो शाहरुख़ की फिल्म ' रईस' की रिलीज़ डेट आगे खिसक कर 26 जनवरी, 2017 हो गयी है। पहले यह फिल्म ईद के मौके पर 2016 में ही रिलीज़ होने वाली थी , लेकिन सलमान खान की सुलतान के भी उसी समय रिलीज़ होने की वजह से दोनों के बीच घमासान होने के आसार नज़र आ रहे थे।

बीते कुछ समय में शाहरुख़ की फिल्में कुछ ख़ास जादू नहीं जगा पा रही हैं। फैन को भी उस तरह का रिस्पांस नहीं मिला जिस तरह का शाहरुख़ और फिल्म के निर्माताओं ने सोचा था। एक अभिनेता के तौर पर उनकी परफॉर्मेंसेज़ को सराहा भी नहीं जा रहा। ऐसे माहौल में ये लग रहा कि शाहरुख़ रिस्क नहीं लेना चाहते और किसी भी बड़ी फिल्म के साथ अपनी फिल्म क्लैश नहीं करने देना चाहते।

किसी भी पब्लिक हॉलिडे पर फिल्म रिलीज़ करना फिल्मकारों के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इससे कलेक्शन बढ़ जाते हैं। लेकिन इस साल की महत्त्वपूर्ण तारीखें पहले से ही बुक हो चुकी हैं। ईद पर सलमान की सुल्तान रिलीज़ हो रही है , स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की 'रुस्तम' रिलीज़ हो रही है, वहीं दिवाली पर अजय देवगन की 'शिवाय' आने वाली है। आमिर खान क्रिसमस पर ' दंगल' लेकर आ रहे हैं।


लेकिन 26 जनवरी को अपनी रिलीज़ आगे बढ़ाकर भी शाहरुख़ की फिल्म ' रईस' को मनचाही ओपनिंग शायद ही मिल पाये क्योंकि दो और फिल्में उसी समय रिलीज़ होने वाली हैं जिनमे शामिल हैं ह्रितिक की 'काबिल' और अजय देवगन की 'बादशाहो' ! अब देखना ये है कि क्या ये रिलीज़ की आखिरी डेट होगी या बाकी फिल्मों के साथ क्लैश का भी कोई उपाय निकाला जाएगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें