Raj Kapoor's 92nd Birthday - शो मैन राज कपूर को उनके 92 वें जन्मदिन पर देखिए उनके को-स्टार्स ने उन्हें कैसे याद किया !

    Raj Kapoor's 92nd Birthday - शो मैन राज कपूर को उनके 92 वें जन्मदिन पर देखिए उनके को-स्टार्स ने उन्हें कैसे याद किया !

    राज कपूर जन्म से ही एक अभिनेता थे इन्होंने सिर्फ मात्र 25 साल की उम्र में ही फ़िल्मों में डायरेक्शन शुरू कर दी थी। राज कपूर एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर और एडिटर की भूमिका में भी फिल्मों में खूब सफल रहे थे। इनकी फिल्में रूस, चीन और यूरोप में खूब लोकप्रिय हैं ।  

    उनके 92 वें जन्मदिन पर उनके को-स्टार ने उन्हें कुछ इस तरह याद किया। 

    वैजयंतीमाला - हमने पहली बार 'नजराना' फ़िल्म में साथ काम किया था। 'संगम' फ़िल्म का गाना 'दोस्त दोस्त ना रहा' में उन्होंने कैमरे को पूरे गाने के दृश्य के दौरान पहले और अंतिम सीन में ही अपने चेहरे को दिखाया। मुझे और राजेंद्र कुमार को भी इस गाने में उन्होंने बराबर जगह दी थी।  

    निम्मी - मेहबूब खान ने पहली मर्तबा राज कपूर और नरगिस के साथ मुझे फ़िल्म बरसात में मौका दिया था। इस फ़िल्म का गाना 'अब मेरा कौन सहारा' में नरगिस और मुझे बराबर तवज्जो दी गयी थी। हर एक शॉट के बाद वे मेरी हौसला अफ़जाई करते थे। बाद में नरगिस और राज कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी बन गई। 

    माधबी मुखर्जी - राज कपूर मेरी फ़िल्म 'चारुलता' को देखने के बाद मुझसे बहुत प्रभावित थे और उन्होंने 'मेरा नाम जोकर' में सिमी ग्रेवाल का रोल पहले मुझे दिया था। उन्होंने मुझे एक ब्लैंक चेक थमाते हुए कहा था कि इसमें अपने मर्जी से कोई भी कीमत लिख लो। मैं उस समय बंगाली फिल्मों में काम करने में व्यस्त थी, इसलिए बड़ी विनम्रता से उन्हें मना कर दिया।