इस पिक्टोरियल रिव्यू के ज़रिये जानिए फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के किरदारों में क्या है ख़ास !

    इस पिक्टोरियल रिव्यू के ज़रिये जानिए फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के किरदारों में क्या है ख़ास !

    आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' आज से सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी इरेक्टाइल डिसफंक्शन पर आधारित है। फिल्म 'दम लगा के हईशा' के बाद आयुष्मान और भूमि एक बार फिर इस फिल्म के ज़रिये वापस आये हैं और उनकी केमिस्ट्री बेमिसाल है। फिल्म में आयुष्मान की तकलीफ के चलते कई बातें दिखाई गयी है। इसके साथ ही ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। आपको फिल्म के बारे में और अच्छे से बताने के लिए हम आपके लिए लाये हैं अपना पिक्टोरियल रिव्यू, जिसके ज़रिये आप जान पाएंगे इस फिल्म के अपने फेवरेट किरदारों के बारे में -

    मुदित शर्मा के किरदार में आयुष्मान खुराना

    आयुष्मान खुराना इस फिल्म में मार्केटिंग में कम करने वाले मुदित शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। मुदित सुगंधा के प्यार एम पगला है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है। मुदित बेहद समझदार है और अपनी परेशानी को खुद सुलझाना चाहता है। आयुष्मान ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और आपको इस फिल्म में उनका सीधा-साधा रूप देखकर आपको उनसे प्यार हो जायेगा।

    इस पिक्टोरियल रिव्यू के ज़रिये जानिए फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के किरदारों में क्या है ख़ास !

    सुगंधा के किरदार में भूमि पेडनेकर

    सुगंधा के किरदार में भूमि ने कमाल किया है। सुगंधा एक दृढ़-संकल्पी लड़की है और हर कदम पर मुदित का साथ देती है। सुगंधा हमेशा से चाहती थी कि उसकी प्रेम कहानी फ़िल्मी हो और वो अपने प्रेमी के साथ बॉलीवुड स्टाइल में प्यार करे और भागे। मुदित की तरह ही सुगंधा भी मुदित के प्यार में पागल है।

    इस पिक्टोरियल रिव्यू के ज़रिये जानिए फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के किरदारों में क्या है ख़ास !

    किस बारे में है फिल्म?

    मुदित की इरेक्टाइल डिसफंक्शन की परेशानी आपको हंसा-हंसा के पागल कर देगी। इसके अलावा सुगंधा की माँ का उसे सेक्स के बारे में समझती है और उनका बात करने का तरीका काफी मज़ाकिया है। इसके अलावा आपको फिल्म में बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में दिल्ली और हरिद्वार के दर्शन आपको काफी अच्छे से होंगे। 

    इस पिक्टोरियल रिव्यू के ज़रिये जानिए फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के किरदारों में क्या है ख़ास !

    इस फिल्म को देखने के बाद इसे Desimartin.com पर रेट और रिव्यू करना ना भूलें !