सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये अनदेखी तसवीरें आपके होश उड़ा देंगी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: prernapratham.singh (एडिटोरियल टीम)
तसवीरें बोलती हैं, क्या आप सुन रहे हैं ?
सिद्धार्थ मल्होत्रा को आम तौर पर लोग बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय के नाम से जानते हैं लेकिन अपनी हाल की फिल्मों में सिद्धार्थ ने अपनी इस इमेज को तोड़ा है। ब्रदर्स फिल्म से लेकर उनकी आने वाली फिल्म बार बार देखो तक उन्होंने अपने एक्टिंग के तरीकों में काफी बदलाव किया है।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से अपना डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ भले ही इंडस्ट्री में गॉडफादर के बिना हों , लेकिन उन्होंने अपना मकाम बखूबी पाया है। और यही नहीं, काफी काम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले ही इंटरनेशनल लेवल के मॉडल थे। आइये आपको बताएं कुछ और ऐसी बातें इस स्टार के बारे में जो आप नहीं जानते,वो भी कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ :
- 1/15
सिद्धार्थ का जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने अपनी पढाई भी वहीँ से पूरी की।
उनके पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में थे और माँ रीमा हाउसवाइफ हैं।
- 2/15
उन्होंने 18 साल से ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी।
वो इंटरनेशनल लेवल पे ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं !
- 3/15
इन्होंने पृथिवीराज चौहान सीरियल में छोटा सा रोल किया था !
लेकिन रजत टोकस के साथ उंन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया!
- 4/15
उनका एक पालतू कुत्ता है जिसका नाम ऑस्कर है।
सिद्धार्थ PETA के लिए कैंपेनिंग भी करते हैं।
- 5/15
सिद्धार्थ को एक कास्टिंग एजेंट ने 16 साल की उम्र में एक कैफ़े में देखा था।
वहीँ से उनको नोटिस किया।
- 6/15
'मेरा नाम खान' फिल्म में वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
- 7/15
उन्हें रग्बी खेलना बहुत पसंद है !
- 8/15
ये बहुत अच्छे आर्टिस्ट भी हैं !
- 9/15
अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के साथ काफी अच्छी दोस्ती है उनकी !
- 10/15
उनकी पहली फिल्म फैशन होने वाली थी ,
लेकिन ग्लैडरैग्स के साथ कमिटमेंट की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाए।
- 11/15
उनकी सफल फिल्मों में से हैं एक विलेन , कपूर एंड सन्स वगैरह !
- 12/15
हँसी तो फँसी में भी उनके किरदार को काफी तारीफ मिली !
- 13/15
वो बॉलीवुड के हार्ट थ्रॉब माने जाते हैं।
- 14/15
उनकी फिल्मों ने कमाई के साथ उन्हें क्रिटिकल तारीफ़ भी दिलवाई है।
- 15/15
इनकी आने वाली फिल्म बार बार देखो में ये कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें