इन 5 फिल्मों में स्वरा भास्कर ने की है बेमिसाल एक्टिंग !

    इन 5 फिल्मों में स्वरा भास्कर ने की है बेमिसाल एक्टिंग !

    स्वरा भास्कर बॉलीवुड की प्रतिभावान अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी हर फिल्म में आप उन्हें एक अलग और बेहतर किरदार में देख सकते हैं। स्वरा की एक्टिंग और अदाओं ने कई बार हम सभी का दिल लूटा है। उन्हें ज़्यादातर सपोर्टिंग एक्टर के रूप में देखा गया है और सच कहे तो उनसे बेहतर सपोर्टिंग एक्टर शायद ही कोई होगा। चाहे वो तनु वेड्स मनु में पायल हो या रांझणा की बिंदिया। उनका अंदाज़ हर फिल्म में निराला होता है। उन्होंने अपनी  फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' के लिए चीन में हुए सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना पहला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी जीता है। इसीलिए आज हम आपके लिए लाये हैं स्वरा की 5 बेस्ट रोल्स की लिस्ट जिनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी।

    1. लिसेन अमाया - 2013 में आयी इस फिल्म में स्वरा ने लीड रोल में काम किया था।  इसमें उनके साथ फ़ारूक़ शेख और दीप्ति नवल भी थे। बतौर डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह की ये पहली फिल्म थी जिसमें एक माँ और बेटी के बीच के रिश्ते को दिखाया गया था। इस फिल्म में स्वरा ने दीप्ति नवल की बेटी का किरदार निभाया था, जो अपनी माँ की ज़िन्दगी में आये नए इंसान (फ़ारूक़ शेख)  परेशान है। क्योंकि वो इंसान उसके बाप की जगह लेने वाला है। इस फिल्म को ज़्यादा कामयाबी तो नहीं मिली लेकिन सभी एक्टर्स ने इसमें काफी अच्छा काम किया था।

    2. तनु वेड्स मनु - कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में स्वरा ने कंगना की कॉलेज फ्रेंड का रोल निभाया था। इस रोल में उनकी बेमिसाल एक्टिंग और ज़बरदस्त डायलॉग्ज़ ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिलाया।

    3. रांझणा - इस फिल्म में स्वरा ने धनुष की बचपन की दोस्त का किरदार निभाया था जो उनसे बेहद प्यार करती हैं। सोनम और धनुष इस फिल्म में लीड रोल में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाल तो नहीं कर पायी लेकिन स्वरा ने अपनी एक्टिंग से कमाल ज़रूर कर दिखाया था। उनके डायलॉग बोलने के तरीका और झल्ली लड़की का अवतार दर्शकों को खूब पसंद आया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था।

    4. प्रेम रतन धन पायो - 2015 में आयी डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' सलमान खान और सोनम कपूर के लिए भले ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई हो, लेकिन इस फिल्म में स्वरा को अनदेखा नहीं किया जा सकता। स्वरा ने इस फिल्म में सलमान खान की बहन का का किरदार निभाया था और अपने गुस्से वाले अवतार में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। ये स्वरा द्वारा निभाया गया सबसे ग्लैमरस रोल था।

    5. निल बटे सन्नाटा - 2016 में आयी इस फिल्म में स्वरा ने एक टीनएजर की माँ का किरदार निभाया है। इस किरदार को लेकर पहले स्वरा के मन में काफी उलझन थी, क्योंकि उनके किरदार और  उम्र में काफी फ़र्क़ था। लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने का फैसला किया और ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयी। इस फिल्म के लिए उन्हें सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना पहला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी जीता।