बॉलीवुड की चश्मे बद्दूर गर्ल 'तापसी पन्नू' के बारे में क्या ये जानते हैं आप?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: prernapratham.singh (एडिटोरियल टीम)
तापसी पन्नू का नाम उत्तर भारत में काफी लोगों ने नहीं सुना होगा, क्योंकि बॉलीवुड में उन्होंने ज़्यादा फिल्में नहीं की हैं। इऩका बॉलीवुड डेब्यू हुआ फिल्म 'चश्मे बद्दूर' के साथ जिसमें अली फज़ल इनके अपोजिट थे। फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पायी लेकिन लोगों ने नोटिस किया कि तापसी पन्नू टैलेंटेड काफी हैं। इनकी एक्टिंग को यहाँ बॉलीवुड में ज़्यादा पहचान मिल पाती उससे पहले उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपने टैलेंट का लोहा मनवा लिया था। चश्मे बद्दूर के बाद फिल्म में भी काम किया और अब फिल्म पिंक , जो कि शूजीत सरकार के निर्देशन में बन रही है।
आइये आपको बताएं तापसी के बारे में कुछ ऐसी बातें जो आप ज़रूर जानना चाहेंगे:
- 1/12
इनका जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में ही हुआ।
- 2/12
तापसी साउथ की फिल्मों में काम करती ज़रूर हैं लेकिन दक्षिण भारतीय नहीं हैं !
- 3/12
तापसी दिल्ली के एक पंजाबी परिवार से हैं !
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद उन्होंने MBA करने की सोची उन्होंने इसके लिए CAT का एग्जाम भी दिया था।
- 4/12
इन्होंने स्कूलिंग माँ जय कौर पब्लिक स्कूल से की।
उऩका एक्टिंग डेब्यू तेलुगु फिल्म ' झम्मान्दी नादम' से हुआ। उनकी तमिल फिल्म आदुकलम ने काफी तारीफ़ बटोरी।
- 5/12
वो अपनी माँ निर्मलजीत पन्नू के बेहद करीब हैं !
उन्होंने मॉडलिंग के साथ ब्रांड प्रमोशन करना भी शुरू किया ! चैनल v के मॉडल हंट शो 'गेट गॉर्जियस' से उन्हें पहचान मिली।
- 6/12
वो अपने पापा दिलमोहन सिंह पन्नू की भी दुलारी हैं !
- 7/12
उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी स
एक साल में उनकी सात फिल्में एक साथ रिलीज़ हुई हैं , ऐसा बहुत कम हीरोइन्स के साथ होता है।
- 8/12
उनकी एक बहन भी है , शगुन, जो फिल्मों में आना चाहती हैं।
- 9/12
उनके एक बॉयफ्रेंड रह चुके हैं जिनका नाम मैथियास बो है।
वो मशहूर डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
- 10/12
उन्हें बाइक्स चलाना बेहद पसंद है , और वे अपने स्टंट्स खुद करती हैं।
- 11/12
उन्होंने चश्मे बद्दूर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया!
- 12/12
बेबी फिल्म में भी वो अक्षय कुमार के साथ नज़र आयीं।
फिलहाल वो शूजीत सरकार के साथ फिल्म ' पिंक ' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे और तापसी के करियर के लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट भी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें