The Humma Song From OK Jaanu- 'ओके जानू' का गाना 'हम्मा हम्मा' साथिया और 'पश्मीना' गाने की बर्बाद खिचड़ी है !
हाल में ही काफी ज़ोर शोर से ये पता चला था कि आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'ओके जानू' में बॉम्बे फिल्म का गाना 'हम्मा हम्मा' एक नए रूप में आने वाला है , और वो गाना आज आ भी गया है। इस गाने में आदित्य और श्रद्धा एक-दूसरे के साथ काफी सेंशुअस डांस करने की कोशिश कर रहे हैं , लेकिन एक बार ये गाना देखकर ये एहसास हो जाएगा आपको कि ये गाना 'साथिया' और फिटर फिल्म के 'पश्मीना' गाने की कॉपी है जिसे बीच में बादशाह ने 'मॉडर्न' टच देने के चक्कर में बर्बाद कर दिया है।
गाना देखिये और खुद डिसाइड कर लीजिये :
Updated: December 15, 2016 03:39 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News