10 एक्टर्स जिन्हें फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए नहीं मिले अवार्ड्स !

    10 एक्टर्स जिन्हें फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए नहीं मिले अवार्ड्स !

    बॉलीवुड में यूँ तो ज़्यादातर एक ही तरह की फ़िल्में बनती हैं। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कुछ अलग करना चाहते हैं। इसमें से ऐसे कुछ ही लोग हैं जो लीक से हटकर फिल्म बनाने की हिम्मत करते हैं। इसमें से कुछ ही फिल्मों को पहचान मिल पाती है और बाकियों को नहीं मिलती। यहाँ तक की अवार्ड्स फंक्शन्स में भी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों को ही नॉमिनेशन और अवार्ड्स दिए जाते हैं। ऐसे में कुछ विख्यात एक्टर्स ही अवार्ड्स अपने घर ले जा पते हैं। इसके अलावा बाकि किसी को अपने अच्छे अभिनय के लिए कोई पहचान नहीं मिल पाती। यही कारण है कि लोगों का अवार्ड्स देने की प्रक्रिया से विश्वास उठता जा रहा है। हमारी सर्कार द्वारा नेशनल अवार्ड ही है जो कुछ अच्छी फिल्मों को दे दिया जाता है, लेकिन कई अच्छी फिल्मों को ये भी नहीं मिलता।

    आइये आज आपको बतायें कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में जिन्हें अपनी बेमिसाल एक्टिंग के बावजूद नहीं मिले कोई अवार्ड्स -

    1. प्रियंका चोपड़ा - बर्फी

    प्रियंका ने अपने ऑटिस्टिक लड़की के किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया था। कहने को ये फिल्म रणबीर कपूर के ऊपर थी लेकिन वो प्रियंका थीं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगोंl का दिल जीत था।

    2. अनुपम खेर - स्पेशल 26

    स्पेशल 26 अनुपम खेर की बेस्ट फिल्मों में से एक है। उन्होंने इस फिल्म में फेक सीबीआई अफसर के रूप में बेमिसाल एक्टिंग की थी। उनके किरदार को सराहना तो मिली लेकिन उन्हें कोई अवार्ड नहीं मिला।

    3. उर्मिला मातोंडकर - कौन

    इस फिल्म का क्लाइमैक्स आज भी दर्शकों के ज़ेहन में बस हुआ है। उर्मिला द्वारा निभाई गयी सायको किलर की भूमिका बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस थी। डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा लिखी ये फिल्म काफी अलग थी, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई अवार्ड नहीं मिला।

    4. अमजद खान - शोले

    अमजद खान गब्बर के रोल के लिए पसंद नहीं थे, लेकिन उनका गब्बर का किरदार आज भी पूरे देश में मशहूर है। अमजद खान ने गब्बर के किरदार को अमर तो किया लेकिन उन्हें ज़्यादा अवार्ड्स नहीं मिले।

    5. संजय मिश्रा - आँखों देखी

    इस फिल्म को देखकर आपको पता चल जायेगा कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं। संजय मिश्रा बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं लेकिन वे सबसे ज़्यादा अंडररेटेड हैं। दुर्भाग्यवश उन्हें इस फिल के लिये उन्हें कोई अवार्ड नहीं मिला।

    6. राधिका आप्टे - मांझी

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म में 'मांझी' में अपनी एक्टिंग के लिए नवाज़ को काफी सराहना मिली। लेकिन उनकी बीवी का किरदार निभाने वाली राधिका आप्टे को अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए कोई पहचान नहीं मिल पायी।

    7. चित्रागंदा सिंह - हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी

    इस फिल्म में उनके लुक की तुलना स्मिता पाटिल से की गयी थी। ये फिल्म कहानी है 3 लोगों की जो अपनी कॉलेज लाइफ के ख़त्म होने के बाद असली दुनिया का सामना करते हैं। चित्रांगदा ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की थी। लेकिन वे अवार्ड पाने में असफल रहीं

    8. दीपक डोबरियाल - तनु वेड्स मनु

    तनु वेड्स मनु के पप्पी जी तो आपको याद ही होंगे। दीपक की शानदार एक्टिंग ने इस फिल्म में चार चाँद लगाए थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग और बेमिसाल एक्टिंग फिल्म के दोनों पार्ट्स में कमाल थी। लेकिन इसके लिये उन्हें कोई अवार्ड नहीं मिला 

    9. विक्की कौशल - मसान

    फिल्म 'मसान' में विक्की की एक्टिंग बॉलीवुड के बेस्ट डेब्यूज़ में से है। फिल्म में उनका किरदार काफी नज़रअंदाज़ किया गया लेकिन उन्होंने अपने किरदार के साथ काफी न्याय किया। उन्हें कुछ नॉमिनेशन्स तो मिले मगर अवार्ड नहीं मिला।

     10. अभिमन्यु सिंह - गुलाल

    इन्होंने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किये लेकिन इन्हें ख़ास पहचान नहीं मिली। इन्होंने अपने किरदार को काफी खूबसूरती से निभाया। इसके बावजूद भी वो अवार्ड पाने में असफई रहे