सलमान खान के साथ दोबारा फिल्मों में नहीं दिखे ये 7 सितारे !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। फिल्मकारों का मानना है कि सलमान वो स्टार्स बन चुके हैं कि उनके नाम भर से फिल्में चल जाती हैं। बॉलीवुड के इस दबंग खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनका मुलाबला कोई और फिल्म नहीं कर सकती। सलमान न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं।उन्होंने कई स्टार्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया है, एक्टर्स उनके साथ काम करने को तरसते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिन्होंने उनके साथ एक फिल्म के बाद दोबारा कभी कोई फिल्म नहीं की।
आइये आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में जो दोबारा कभी सलमान के साथ नज़र नहीं आये-
जूही चावला
एक जमाना था जब जूही चावला इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हुआ करती थीं, उस समय सलमान उतने बड़े सितारे नहीं थे। ऐसी खबरे थीं कि जुही ने एक फिल्म के लिए सलमान जैसे छोटे स्टार की जगह शाहरुख़ खान को वो फिल्म दिलवा दी थी। जूही शाहरुख़ के ज्यादा करीब थीं और वो चाहती थी की शाहरुख़ ही उस फिल्म का हिस्सा हो। उसके बाद दोनों के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते। हालाँकि ये जोड़ी फिल्म दीवाना-मस्ताना में साथ देखी गई है लेकिन उस फिल्म में सलमान गेस्ट रोल में थे।

जॉन अब्राहम
सलमान और जॉन अब्राहम बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाते हैं। दोनों फिल्म ‘बाबुल’ में भी साथ दिखाए जा चुके हैं, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद से ही इन दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और उसके बाद जॉन ने दोबारा सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की। दोनों अवार्ड फंक्शन और पार्टीज़ में भी एक दुसरे को इग्नोर कर देते हैं।

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या और सलमान खान का किस्सा तो जग जाहिर है, फिल्म ‘दिल दे चुके सनम’ के बाद ये सुपरहिट जोड़ी दोबारा साथ नहीं आई और उसकी वजह इनके निजी संबंधों में आई दरार थी। हालाँकि उससे पहले ऐश्वर्या सलमान के साथ फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ ने भी नज़र आ चुकी है।

आमिर खान
आमिर और सलमान बॉलीवुड के सबसे अच्छे दोस्त कहे जाते हैं। कई पार्टीज़, इवेंट और फंक्शन में अक्सर इन दोनों को साथ भी देखा जाता है। दोनों मीडिया के सामने खुल कर एक दुसरे की फिल्मों और एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ़ करते हैं लेकिन साथ फिल्म करने के बारे में नहीं सोचते हैं। दोनों ने सालों पहले कॉमेडी फिल्म अंदाज़ अपना-अपना की थी। उस समय दोनों ही उभरते सितारे थे और दोनों के बीच फिल्म में अच्छी एक्टिंग को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद आज तक ये जोड़ी फिल्मों में साथ नहीं देखी गई।

रणबीर कपूर
रणबीर और सलमान खान फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में एक छोटे से सीन में साथ नज़र आ चुके हैं। इस फिल्म के बाद रणबीर और सलमान ने कभी साथ कोई फिल्म नहीं की और उसकी वजह कैटरीन कैफ को माना जाता रहा है। कहा जाता है उसी दौरान कैटरीना सलमान छोड़ कर रणबीर के साथ रिलेशन में आ गई थी।

भाग्यश्री
सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की एक्ट्रेस भाग्यश्री और सलमान की ये जोड़ी फिर दोबारा कभी बड़े परदे पर नहीं दिखी। हालाँकि इन्हें शायद दोबारा फिल्म करने का ऑफर भी नहीं मिला होगा क्योंकि इस फिल्म के बाद ही सलमान सुपरस्टार बन चुके थे और भाग्यश्री का करियर अधर में अटक गया था।

अभिषेक बच्चन
अभिषेक और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में सलमान खान ने अभिषेक के साथ एक छोटा सा सीन शूट किया था। उस समय ऐश्वर्या सलमान खान को डेट कर रही थीं, लेकिन अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी के बाद दोबारा कभी सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं की और भविष्य में भी दोनों को साथ में देखने की कल्पना करना सही नहीं होगा।

- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें