अगर म्यूजिक के दीवाने हैं तो यूट्यूब के इन 5 कवर आर्टिस्ट्स को अभी फॉलो कीजिये !

    अगर म्यूजिक के दीवाने हैं तो यूट्यूब के इन 5 कवर आर्टिस्ट्स को अभी फॉलो कीजिये !

    हमारी ज़िंदगी में म्यूजिक का अपना अलग महत्व होता है। हममें से कई लोग ऐसे हैं जो उठते-बैठते, खाते-पीते और हर काम करते वक़्त बॉलीवुड के गाने सुनना अच्छा लगता है। बॉलीवुड में इंसान के हर भाव के अनुसार से गाने बनते हैं। आपके रोने, खुश होने और नाराज़ होने के लिए अलग-अलग- गाने बॉलीवुड में मौजूद हैं। हम सभी बॉलीवुड को अपनी ज़िन्दगी का बड़ा हिस्सा बना लिया है।

    वैसे इस मामले में हमें यूट्यूब का भी शुक्रगुज़ार होना चाहिए। पुराने गानों से लेकर नए ट्रेलर्स तक सभी चीज़ें आपको यूट्यूब पर मिल जाती हैं। यूट्यूब के आर्टिस्ट भी आपको आपके फेवरेट गानों का नया वर्ज़न सुनने को मिलता है और उनकी आवाज़ का जादू हमारे सिर चढ़कर बोलने लगता है। तो अगर आप भी अच्छे म्यूजिक के फैन हैं तो फॉलो कीजिये इन 5 यूट्यूब कवर आर्टिस्ट्स को -

    सनम पुरी

    सनम बहुत फेमस आर्टिस्ट हैं और 'सनम' नाम के बैंड के मेंबर हैं। सनम का गाया हर गाना सुनने लायक होता है। सनम ने बॉलीवुड में भी कई गाने गाये हैं।

    शर्ली सेतिया

    शर्ली सबसे क्यूट लड़की और सिंगर हैं, लेकिन सिर्फ़ इतना ही उनके बारे में नहीं कहा जा सकता है। शर्ली की आवाज़ बेहद जादूई है। वे सुन्दर हैं और उनका म्यूजिक भी उन्ही की तरह सुन्दर है। वे यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले आर्टिस्ट्स में से एक हैं। उनका 'सोच ना सके' का मैशअप बेहतरीन है।

    जोनिता गाँधी

    ये बॉलीवुड की अगली म्यूजिक सेंसेशन हैं। उनका 'पानी दा' का वर्ज़न वायरल हुआ और वे फेमस हो गयीं। जोनिता ने सिंगर ए.आर. रहमान और विषयक-शेखर के साथ तभी काम किया हुआ है।

    विद्या वॉक्स

    विद्या वॉक्स असल में चेन्नई की विद्या अय्यर हैं, जो अपने म्यूजिक के लिए फेमस हैं। विद्या हमेशा दो गानों को मिलकर गाती हैं और दुनिया में उनके कई दीवाने हैं। उनके गाने चुनने की कला लग है और युवा लोगों को अपनी और आकर्षित करती है।

    सिद्धार्थ सलाथिया

    ये यूट्यूब के सबसे यंग आर्टिस्ट्स में से एक हैं। आप एक बार उन्हें सुनेंगे तो उन्हें भुला नहीं पाएँगे। उनका गाना 'सानु एक पल चैन ना आवे' बेहद फेमस है। जी हाँ, इन्होंने बॉलीवुड म्यूजिक को नयी राह और पहचान दी है। 

    तो इंतज़ार किस बात का है? यूट्यूब ऑन करिये और शुरू हो जाइये !