इस साल टीवी और बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज़ सभी को देने वाली हैं खुशखबरी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
ये साल बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए खास रहने वाला है। उसकी वजह है एक्ट्रेसेज़ की प्रेग्नन्सी। जी हाँ, इस साल बॉलीवुड और टीवी जगत की एक्ट्रेसेज़ हम सब को खुश खबरी देने वाली हैं। ऐसे बड़े नाम हैं जिनके घर नन्हा मेहमान जल्द ही आने वाला है।
चलिए आपको बताते हैं कौन सी ऐसी एक्ट्रेसेज़ हैं जो इस साल माँ बनने वाली हैं -
ईशा देओल
बॉलीवुड के सुपरस्टार परिवार में जन्मी ईशा भले ही बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाई हों। लेकिन लोगों ने इन्हे हर रूप में बहुत पसंद किया है। ईशा ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। और शादी के बाद भी ईशा कई प्रोजेक्ट्स में एक्टिव रहीं हैं। अब खबरें हैं कि वो इस साल के अंत तक अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
सोहा अली खान
सैफ और करीना के पहले बच्चे तैमूर के जन्म के बाद पटौदी खानदान में खुशियां आई हैं। लेकिन सोहा की प्रेग्नेंसी की खबरों ने इन खुशियों को और बढ़ा दिया है। इस साल के के अंत में सोहा अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। बता दें, साल 2015 में इन्होने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी।
पूजा जोशी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की भाभी का किरदार निभाने वाली वर्षा महेश्वरी उर्फ़ पूजा जोशी भी इस साल खुश खबरी देने वाली हैं। पूजा ने अपने बॉयफ्रेंड मनीष अरोरा से साल 2015 में शादी की थी।

दीपाली पानसरे
दीपाली को आपने 'इस प्यार को क्या नाम दूँ' सीरियल में ख़ुशी कुमारी गुप्ता की बड़ी बहन पायल गुप्ता के रूप में देखा होगा। सीरियल लाजवंती में भी नज़र आई थी। खबर है कि दीपाली अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इन्होने साल 2014 में सुवीर सफाया से शादी की थी।

- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें