टीवी के इन 8 सितारों ने की अपने बचपन के प्यार से शादी !
- सभी संग्रहीत
- अपडेट:
- लेखक: Surabhi Shukla
बचपन से हमारे आस पास बहुत से लोग होते हैं, जिनके साथ हम खाते पीते, उठते बैठते, घूमते फिरते हैं। शायद यही वो लोग होते हैं जो हमें बेहतर तरीके से समझते भी हैं। फिर चाहे वो फैमिली हो या फ्रेंड्स हम हमेशा इन लोगों को अपने आस पास चाहते हैं और उनको दूसरों से ज़्यादा वैल्यू भी देते हैं। ऐसे ही हमारे कुछ पॉपुलर टीवी स्टार्स हैं जो अपने बचपन के प्यार को आगे ले गये और उनसे शादी भी की। कोई कहानी इससे ज़्यादा ख़ूबसूरत हो ही नहीं सकती अपने बच्चों को बताने के लिए।
देखिये उन सितारो को, जिन्होंने अपने बचपन के प्यार से शादी की -
- 1/16
किंशुक महाजन और दिव्या महाजन
टीवी शो 'सपना बाबुल का : बिदाई ' से पॉपुलर हुए एक्टर किंशुक ने अपनी बचपन की फ्रेंड दिव्या से नवम्बर में शादी कर ली ।
- 2/16
किंशुक महाजन और दिव्या महाजन
दोनों इकोनॉमिक्स की क्लास साथ करते थे और नोट्स एक्सचेंज करते करते इन्हें प्यार हो गया ।
- 3/16
मनीष पॉल और संयुक्ता पॉल
टीवी के फनी मैन कहे जाने वाले मनीष ने साल 2007 में संयुक्ता से शादी की। इनकी एक प्यारी सी बेटी है सायषा।
- 4/16
मनीष पॉल और संयुक्ता पॉल
दोनों स्कूल में शुरुआत से साथ पढ़ते थे लेकिन मनीष ने स्कूल ख़त्म होने के समय संयुक्ता को प्रपोज़ किया ।
- 5/16
रुचा हसब्निस और राहुल जगडाले
सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की राशि ने 26 जनवरी 2015 में राहुल जगडाले से शादी की।
- 6/16
रुचा हसब्निस और राहुल जगडाले
अपने स्कूल के दिनों से दोनों साथ थे और रुचा ने फैमिली और प्यार के लिए एक्टिंग करियर छोड़ दिया।
- 7/16
करणवीर मेहरा और देविका मेहरा
साल 2009 में 'पवित्र रिश्ता' के एक्टर करणवीर ने देविका से शादी की।
- 8/16
करणवीर मेहरा और देविका मेहरा
एक फ़िल्मी कहानी की तरह करणवीर ने क्लास की सबसे पॉपुलर लड़की का दिल जीता और शादी भी की।
- 9/16
चन्दन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना
कॉमेडी के इक्का यानी चन्दन प्रभाकर ने साल 2015 में अपनी बचपन की साथी नंदिनी से शादी की ।
- 10/16
चन्दन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना
दोनों बचपन से ही अच्छे दोस्त थे और कॉमेडी लाइन में सफल करियर के बाद चन्दन ने नंदिनी से शादी कर ली।
- 11/16
बरुन सोबती और पश्मीना नंदा
सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूँ' के इस एक्टर ने कईयों के दिलों को तोड़ दिया जब लोगों को ये पता लगा कि बरुन किसी से प्यार करते हैं और साल 2010 में उनकी शादी हो चुकी है ।
- 12/16
बरुन सोबती और पश्मीना नंदा
पश्मीना स्कूल के दिनों से ही बहुत लोगों का क्रश थी और कई लोग उनसे दोस्ती करना चाहते थे, जबकि बरुन और नंदिनी को प्यार कॉलेज के दिनों में हुआ।
- 13/16
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप
एक वीजे से आरजे और फिर रोड़ी बनने तक के सफ़र में ताहिरा हमेशा उनके साथ थी और 2011 में दोनों ने शादी कर ली।
- 14/16
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप
ताहिरा को आयुष्मान पर शुरू से क्रश था जब दोनों फिजिक्स की ट्यूशन क्लास में मिले थे और आयुष्मान को भी ताहिरा अच्छी लगती थी। इस तरह दोनों का प्यार आगे बढ़ा और अब दोनों एक सुखी शादीशुदा ज़िन्दगी बिता रहे हैं ।
- 15/16
रोहित खुराना और नेहा खुराना
टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले ही उतरन के एक्टर रोहित की शादी अपनी स्कूल फ्रेंड नेहा से हो चुकी थी।
- 16/16
रोहित खुराना और नेहा खुराना
कई साल अपनी शादी की बात ना स्वीकार करने वाले रोहन ने कई दिनों बाद अपनी शादी की बात स्वीकार की और ये भी बताया कि उनकी एक बेटी और बेटा भी हैं ।
- share
- Tweet
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें